बहादुरगढ़ : फैक्ट्री में तैयार किए जा रहे थे नामी ब्रांड के नकली जूते, पुलिस ने मारा छापा

बहादुरगढ़। फुटवियर उद्योग में विशेष पहचान बनाने वाले बहादुरगढ में नामी ब्रांड के नाम से नकली जूते बनाने तथा बेचने का एक और मामला सामने आया है। छापेमारी में इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। फैक्ट्री से नाइक, एडिडास व रिबॉक आदि ब्रांड के 840 जोड़ी जूते मिले हैं, जबकि करीब साढ़े सात हजार अपर बरामद हुए हैं। माल को कब्जे में ले लिया गया है। इस संबंध में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी और कॉपीराइट एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है।
मामला सेक्टर-17 स्थित सिया इंटरनेशनल कंपनी का है। इस कंपनी में जूते बनाए जाते हैं। दरअसल..नाइक, एडिडास, रिबॉक आदि ब्रांड की कॉपीराइट सुरक्षा के लिए काम करने वाली कंपनी को सूचना मिली थी कि सिया इंटरनेशनल में उनके ब्रांड की कॉपी कर जूते बनाए जाते हैं और मार्केट में बेचे जा रहे हैं। इस सूचना पर कंपनी के अधिकारी नरेंद्र व सुरेंद्र आदि ने पड़ताल की। जानकारी पुख्ता होने के बाद पुलिस को मामले से अवगत कराया। इसके बाद छापा मारा गया। इस कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री से भारी मात्रा में नामी ब्रांड से हूबहू मिलते जूते व कच्चा माल बरामद हुआ। नाइक के 528 जोड़ी जूते-5520 अपर, एडिडास के 168 जोड़ी जूते-1180 अपर और रिबॉक के 144 जोड़ी जूते तथा 880 अपर बरामद हुए। माल को कब्जे में ले लिया गया। कंपनी अधिकारी नरेंद्र की शिकायत पर सेक्टर-6 थाने में फैक्ट्री मालिक वरुण गुप्ता के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट व धोखाधड़ी के तहत केस दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। बता दें कि फुटवियर इंडस्ट्री में बहादुरगढ़ का बड़ा नाम है। कई ब्रांड के जूते यहां बनते हैं, लेकिन समय-समय पर बड़े नामों की कॉपी कर जूते तैयार करने-बेचने के मामले भी सामने आते रहे हैं। कुछ दिन पहले एमआईई में भी एक कंपनी से भारी मात्रा में एक ब्रांड के कॉपी शूज बरामद हुए थे।
ये भी पढ़ें- श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में हार्वर्ड के मानकों पर होगी एमबीए एग्जीक्यूटिव
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS