Bahadurgarh : जमीनी विवाद में हुआ झगड़ा, आपस में चली गोलियां

Bahadurgarh : गांव गुभाना में बीती रात को जमीनी विवाद को लेकर कुछ लोगों के बीच झगड़ा हो गया। इस झगड़े में गोलियां भी चल गई। इस संबंध में तीन पक्षों की शिकायत पर तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं। झगड़े की असल वजह जांच का विषय है। बादली थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
रात करीब साढ़े दस बजे के आसपास तीन पक्षों में झगड़ा हो गया। गोलियां चली तो पुलिस भी हरकत में आई और मौके पर पहुंची। इस दौरान लोगों से पूछताछ की। मामले में शिकायत देने के लिए तीन पक्ष आगे आए। शिकायकर्ता नरेंद्र का कहना है कि उसकी छोटे भाई हरेंद्र के साथ जमीन को लेकर अनबन चल रही है। इसी बात पर भाई मुझसे रंजिश रखता है। रात करीब साढ़े दस बजे हरेंद्र अपने दोस्त हरीश के साथ हमारे घर के सामने गाड़ी में बैठा था। वे गाली गलोच दे रहे थे। शोर सुनकर मैंने बालकिनी पर आकर देखा तो हरीश के कहने पर भाई हरेंद्र ने मुझ पर गोली चला दी। संयोगवश गोली नहीं लगी। इसके बाद वह अंदर जाकर छिप गया। वे बाहर गोलियां चलाते रहे। फिर धमकी देकर चले गए। घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया।
वहीं, अनिल का कहना है कि हमारे घर के बाहर हरेंद्र और हरीश गाड़ी लेकर आए। हरेंद्र के पास हथियार था। उन्होंने मारने की नीयत से मेरी तरफ फायर किया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर चले गए। इन दोनों शिकायतों पर पुलिस ने हरेंद्र व हरीश के खिलाफ जान से मारने की नीयत से हमला करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। उधर, दूसरी तरफ हरेंद्र का तर्क है कि वह और हरीश अपने घर के बाहर गाड़ी में बैठे थे। तभी हमारे गांव के निवासी अशोक, दीपक व मोहित अपने दो-तीन साथियों संग वहां आए। मोहित ने पिस्तौल से मेरी तरफ फायर किया। गोली गाड़ी के शीशे पर लगी और हम बाल बाल बच गए। इसके बाद उन्होंने फायरिंग जारी रखी। खिड़की पर भी दो गोलियां लगी हैं। अगर हम नहीं भागते तो वे जान से मार देते। इस शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बादली थाना प्रभारी रमेश कुमार का कहना है कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में तफ्तीश जारी है। जल्द ही इस मामले को सुलझाएंगे।
यह भी पढ़ें - Bahadurgarh : मां-बेटी की अर्थी उठने से पहले दुकान में लगी आग
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS