Bahadurgarh : मां-बेटी की अर्थी उठने से पहले दुकान में लगी आग

- सोमवार शाम धमाके में मां-बेटी की हुई थी मौत
- मंगलवार की दोपहर उनकी दुकान में भी लगी भीषण आग
Bahadurgarh : दो सदस्यों की जान गंवाने वाले परिवार में 20 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा हादसा हो गया। परिवार मां-बेटी के शवों को शमशान घाट ले जाने की तैयारी कर रहा था कि अचानक उनकी दुकान में भी आग लग गई। काफी सामान जलकर बर्बाद हो गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। परिवार के साथ कुछ ही घंटों में हुए इन हादसों के बाद हर कोई हैरत में है।
दरअसल, डाकखाने के साथ लगते कुम्हारों वाले मोहल्ले के निवासी सुरेंद्र के मकान में सोमवार की शाम धमाका हो गया था। इस हादसे में उसकी पुत्रवधु सुमन तथा पौती चारवी की जान चली गई। मंगलवार को परिवार अंतिम संस्कार की तैयारी ही कर रहा था कि अचानक इनकी झज्जर रोड पर सैय्यद के सामने बैग की दुकान में आग लग गई। प्लास्टिक, रेग्जीन आदि का सामान होने के चलते आग तेजी से फैलती चली गई। दुकान से धुआं निकलता देखा तो आसपास के दुकानदार हरकत में आए। उन्होंने जैसे-तैसे शटर खोलकर आग बुझाने का प्रयास किया। मार्ग से गुजर रहे एक पानी के टैंकर को रोककर आग बुझाई गई, लेकिन आग में काफी सामान जल गया। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि सूचना देने के काफी देर तक दमकल कर्मी नहीं आए। नगर पार्षद अश्विनी शर्मा ने कहा कि इस परिवार में सोमवार की रात को बड़ा हादसा हुआ था।
परिवार के सदस्य दाह संस्कार की तैयारी में थे, इसी दौरान सूचना मिली कि दुकान में भी आग लग गई। दमकल कर्मियों को सूचना दी लेकिन समय रहते कोई नहीं आया। आसपास के दुकानदारों ने एक टैंकर चालक की मदद से आग बुझाई। बंद दुकान में आग लगने की वजह फिलहाल सवाल बनी हुई है। फिलहाल शार्ट सर्किट की भी आशंका जताई जा रही है। वजह जो भी हो, लेकिन कुछ ही घंटे में परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सिलेंडर फटने से परिवार के दो सदस्यों की जान गई, एक बच्ची घायल है। मकान टूट गया और दुकान में भी आग लग गई। कुछ ही घंटों में हुए हादसों से लोग भी हैरत में हैं।
यह भी पढ़ें - Jind : चूरमा खिलाकर कांस्य पदक विजेता मनु का मां ने किया स्वागत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS