Bahadurgarh : आसौदा में चोरी के तेल से मुनाफाखोरी का खेल

- सीआईए-2 व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने मारा छापा
- छापेमारी के दौरान 2850 लीटर डीजल और 80 लीटर पेट्रोल किया बरामद
Bahadurgarh : आसौदा में तेल चोरी का एक और मामला सामने आया। अपराध जांच शाखा द्वितीय और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारकर एक गोदाम से करीब 2850 लीटर डीजल और 80 लीटर पेट्रोल बरामद किया। इस संबंध में तीन आरोपियों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, आसौदा में हिंदुस्तान पेट्रोलियम का प्लांट है। रोजाना बड़ी संख्या में डीजल, पेट्रोल के टैंकर इस प्लांट से निकलते हैं। चालकों द्वारा टैंकरों से चोरी-छिपे तेल निकालकर सस्ते दाम में बेचने के मामले भी सामने आते रहे हैं। यही वजह है कि आसौदा व आसपास कुछ लोग इस धंधे में लिप्त हैं। वे सस्ते दाम पर चालकों से डीजल, पेट्रोल खरीदते हैं और दाम बढ़ाकर बेच देते हैं। ऐसी ही एक सूचना सीआईए-2 बहादुरगढ़ को मिली कि फन टाउन के पास कुछ लोगों ने डीजल, पेट्रोल का स्टॉक कर रखा है। इस सूचना पर पुलिस हरकत में आई। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी अजय कुमार के साथ संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी। इस दौरान एक ठिकाने पर कृष्ण नाम का व्यक्ति मिला। उसे टीम ने काबू किया। उसकी निशानदेही पर टीम नजदीक स्थित एक टाटियों के गोदाम पर गई। वहां डीजल-पेट्रोल का स्टॉक बरामद हुआ।
कुल 15 ड्रम मिले, जिनमें 2850 लीटर डीजल था। जबकि एक ड्रम से 80 लीटर पेट्रोल बरामद हुआ। इस दौरान सामने आया कि लाठ का निवासी कृष्ण के साथ निलोठी का गौरव और आसौदा का राकेश भी इस काम में लिप्त हैं। डीजल-पेट्रोल आदि स्टॉक करने संबंधित कोई लाइसेंस-परमिट कृष्ण पेश नहीं कर सका। पुलिस के अनुसार, आरोपी से प्रारंभिक तौर पर खुलासा हुआ है कि वे कुछ चालकों के साथ मिलीभगत कर प्रति टैंकर पांच से दस लीटर तेल निकालते हैं। चालकों से यह तेल 60 रुपये के भाव में लिया जाता है। इसके बाद 80 रुपये के हिसाब से ट्रैक्टर व अन्य वाहन चालकों को बेच दिया जाता है। इस संबंध में तीनों आरोपियों के खिलाफ आसौदा थाने में केस दर्ज हुआ है। आसौदा में इस तरह के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं। कार्रवाई के बावजूद चोरी के तेल से मुनाफा खोरी का यह खेल खत्म नहीं हो रहा।
सीआईए-2 बहादुरगढ़ इंचार्ज इंस्पेक्टर विवेक मलिक ने बताया कि आसौदा में एक स्थान पर रेड की गई थी। वहां से डीजल-पेट्रोल का स्टॉक बरामद हुआ है। संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर तहत केस दर्ज कर एक आरोपी को काबू किया गया है। मामले में तफ्तीश जारी है। अन्य आरोपी भी जल्द हिरासत में होंगे।
यह भी पढ़ें - Charkhi Dadri : प्रेम विवाह से नाराज ससुर ने दामाद व बेटी को मारी गोली
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS