Bahadurgarh : ऑनलाइन टास्क देकर युवती से लाखों की ठगी

Bahadurgarh : साइबर ठगी की वारदातों पर अंकुश नहीं लग रहा। प्रलोभन अथवा जागरूकता के अभाव में पढ़े-लिखे युवा भी शातिरों का शिकार बन रहे हैं। अब बहादुरगढ़ में एक युवती के साथ वारदात हुई है। ऑनलाइन टास्क देने के नाम पर उससे सात लाख 97 हजार 870 रुपए ठगे गए हैं। पीड़िता की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
वारदात अदिति के साथ हुई है। दरअसल, अदिति के पास कुछ समय पहले एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया। मैसेज में यू-ट्यूब चैनल सब्सक्राइम कर रुपये कमाने के बारे में बताया गया था। कुछ लिंक भी भेजे गए थे। उस मैसेज पर भरोसा करके युवती ने चैनल सब्सक्राइब कर दिया, जिससे उसके खाते में 160 रुपए आए। फिर उन शातिरों ने युवती का नंबर एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ दिया। ग्रुप में कई लोगों ने स्क्रीनशॉट्स डाल रखे थे, जिनमें रुपए आने की पुष्टि की गई थी। यह देखकर युवती शातिरों पर भरोसा करती रही। इस तरह से शातिर उसे चैनल सब्सक्राइम करने आदि टास्क देते रहे और वह उन्हें पूरा करती रही। जैसे ही टास्क पूरा करती तो उसके खाते में रुपये आ जाते। जब वह पूरी तरह से उनके झांसे में आई तो शातिरों ने खेल खेलना शुरू कर दिया और उससे रुपए मंगवाने शुरू कर दिए।
वह उनके कहे अनुसार, अलग-अलग खातों में रुपये भेजती रही। जब सात लाख 97 हजार 870 रुपए चले गए तो युवती ने वापसी के लिए उनसे आग्रह किया। इसके बाद उन्हांेने रिस्पांस ही देना बंद कर दिया। इस तरह से शातिरों ने टास्क के नाम पर झांसा देकर युवती को चपत लगा दी। इस संबंध में युवती की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बहादुरगढ़ इलाके में पहले भी इस तरह की वारदात हो चुकी हैं। पुलिस द्वारा लगातार लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। इसके बावजूद वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा। पढ़े-लिखे नौजवान भी शिकार हो रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS