Bahadurgarh : आंधी में स्कूल बस सहित 3 गाड़ियों पर टूटकर गिरी हाइटेंशन तार

- 2 चालकों की जान बाल-बाल बची, सेक्टर-6 की पहली पुलिया पर हुई दुर्घटना
- स्कूल सर्विस बस के साथ 3 गाड़ियाें के टूटे शीशे व जले टायर
Bahadurgarh : मंगलवार दोपहर आई तेज आंधी में बिजली (Electricity) की हाइटेंशन तार टूटकर गाड़ियों पर गिर गई। इस दुर्घटना में स्कूल सर्विस बस सहित तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। उनके शीशे टूट गए और टायर जल गए। एक चालक ने कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी तो दूसरे को हलका करंट लगा। गनीमत रही कि तार की चपेट में कोई राहगीर नहीं आया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। तार टूटने के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई। सूचना मिलने के बाद बिजली निगम के कर्मी मौके पर पहुंचे और मरम्मत कार्य शुरू किया।
सेक्टर-6 की पहली पुलिया के डिवाइडिंग रोड किनारे गाड़ियां खड़ी रहती हैं। मंगलवार की दोपहर करीब पौने दो बजे तेज आंधी आई तो 11केवी की हाइटेंशन लाइन की तार टूटकर गिर गई। तार स्कूल सर्विस बस, रिसालो देवी फाउंडेशन की बस और एक बॉडी बंद कंटेनर पर गिरी। जब तार गिरी तो एक बस में चालक रविंद्र बैठा हुआ था। उसने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान उसकी बस के शीशे चटक गए। तीनों गाड़ियों के टायरों में आग लग गई। यह देख आसपास भगदड़ मच गई। इसी बीच स्कूल बस का चालक संदीप वहां आया। जैसे ही उसने खिड़की खोलने के लिए हाथ बढ़ाया तो उसे भी झटका लगा। लेकिन संयोगवश समय रहते पीछे हट गया। भाजपा नेता सतीश छिकारा की ओर से फायर ब्रिगेड और बिजली निगम को सूचना दी गई।
सूचना पाकर दमकल विभाग व बिजली निगम की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो तार टूटने के कुछ देर बाद बरसात शुरू हो गई थी। करीब आधे घंटे बाद बिजली की लाइन काटी गई और कर्मचारी मौके पर आए। इस दौरान तार ऐसे ही पड़ी रही। गनीमत रही कि कोई राहगीर चपेट में नहीं आया। वहीं, चालक सतीश ने बताया कि एक बजकर 50 मिनट पर वह गाड़ी में आकर बैठा था। स्टार्ट करने वाला ही था कि अचानक झटके के साथ शीशा टूटने की आवाज आई। उसे लगा कि शायद पीछे से किसी गाड़ी ने टक्कर मारी है। इसलिए वह तुरंत बाहर निकला। देखा तो ऊपर बिजली की तार गिरी हुई थी। फिर एक लकड़ी के फट्टे से तार हटाई लेकिन तब तक टायर जल चुके थे। आसपास के लोगों ने कहा कि बिजली निगम को समय-समय पर तारों की जांच करनी चाहिए। ढीले व जर्जर तारों को ठीक करना चाहिए। यदि इस दुर्घटना में किसी की जान चली जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता?
यह भी पढ़ें - Yamunanagar : केस से नाम निकलवाने के नाम पर हड़पे लाख रुपए
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS