Bahadurgarh : बिजली अधिकारियों को उद्योगपतियों ने सुनाई खरी खोटी, बोले प्राइवेट कर दो बिजली

Bahadurgarh : बिजली अधिकारियों को उद्योगपतियों ने सुनाई खरी खोटी, बोले प्राइवेट कर दो बिजली
X
  • उद्योगपतियों ने बिजली अधिकारियों के समक्ष जताई नाराजगी
  • बिजली निगम के एसई बोले, सब स्टेशन बनाने के लिए उपलब्ध करवाए जमीन

Bahadurgarh : बिजली के अघोषित कटों से परेशान उद्योगपतियों ने बिजली निगम के अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि वे अधिकारियों का स्वागत करना जानते हैं, तो उनसे काम करवाना भी जानते हैं। अधिकारियों ने सफाई दी कि औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था में अपेक्षित सुधार नहीं होने के कारण ओवरलोडिंग की दिक्कतें आ रही हैं। एसई के अनुसार हर साल दो से तीन नए सब स्टेशन बनाने की जरूरत है। वहीं उद्योगपतियों ने स्पष्ट कहा कि अगर उन्हें बिजली नहीं दे सकते तो बिजली (Electricity) को प्राइवेट कर दें, ताकि उद्योगपति परेशान न हो।

दरअसल, बहादुरगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रधान सुभाष जग्गा ने बिजली निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में निगम के एसई, एक्सईएन और एसडीओ भी शामिल हुए। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष रामकिशन सिंघल ने पूरे आवेश में अधिकारियों को हड़काते हुए कहा कि सुबह से शाम तक कट लगते रहते हैं। इतना कहते ही सभागार से बिजली भी गुल हो गई। उद्योगपति दर्शनलाल ने तो बिजली व्यवस्था को प्राइवेट करने की मांग कर दी। उन्होंने कहा कि हम दुखी हैं। हम घाटे में होते हैं, लेकिन बिजली निगम के अधिकारियों की तनख्वाह पूरी मिलती है। उद्योगपतियों के गुस्से को शांत करते हुए बिजली विभाग के एसई यशबीर ने कहा कि ओवरलोड के कारण दिक्कत आ रही है। इसलिए नए सब स्टेशन बनाने होंगे। उसके लिए जमीन की जरूरत है। उन्होंने उद्योगपतियों से जमीन उपलब्ध करवाने की मांग की और बताया कि वे कलेक्टर रेट पर जमीन खरीद लेंगे, लेकिन जमीन उपलब्ध करवा दो, ताकि नए सब स्टेशन बनाए जा सकें। फिलहाल दो सब स्टेशन की मंजूरी निगम को मिली हुई है, जिन्हे बनने में एक साल तक लग सकता है।

यह भी पढ़ें - Haryana : सीएम मनोहर लाल ने क्षतिपूर्ति पोर्टल का नया स्वरूप किया लॉन्च






Tags

Next Story