Bahadurgarh : फिल्मी अंदाज में लूट, दिल्ली में लिफ्ट ली, हरियाणा में पिस्तौल अड़ाई और राजस्थान में छोड़ा चालक

Bahadurgarh : फिल्मी अंदाज में लूट, दिल्ली में लिफ्ट ली, हरियाणा में पिस्तौल अड़ाई और राजस्थान में छोड़ा चालक
X
  • 4 शातिरों ने इंश्योरेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर से लिफ्ट लेकर पिस्तौल के बल पर लूटी गाड़ी
  • पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर शुरू की जांच

Bahadurgarh : रोहतक के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ फिल्मी अंदाज में लूट की वारदात का अंजाम दिया गया। शातिरों ने दिल्ली के पीरागढ़ी में उससे लिफ्ट ली, बहादुरगढ़ बाईपास पर पिस्तौल (Pistol) के बल पर मारपीट कर पिछली सीट पर बैठाया और राजस्थान के महतावास में उतारकर फरार हो गए। चार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। बहादुरगढ़ सिटी पुलिस ने जीरो एफआईआर करने के बाद फाइल दिल्ली पुलिस को भेज दी। अब मामले में पश्चिम विहार वेस्ट थाना पुलिस जांच करेगी।

वारदात रोहतक के रहने वाले सिंदर के साथ हुई है। सिंदर दिल्ली में एक लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में ब्रांच मैनजर है। 26 जुलाई को सिंदर आफिस से छुट्टी के बाद अपनी गाड़ी में सवार होकर रोहतक के लिए चल दिया। रात करीब साढ़े 9 बजे पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन के पास जब वह पहुंचा तो वहां कुछ लोग खड़े थे। चार लोगों ने इशारा करके गाड़ी रुकवाई और रोहतक तक की लिफ्ट मांगी। चूंकि सिंदर को भी रोहतक आना था तो उसने चारों को बैठा लिया। सिंदर की मानें तो गाड़ी में चारों युवकों के हाव-भाव उसे कुछ ठीक नहीं लगे। जैसे ही हरियाणा में प्रवेश किया और बाईपास पर चढ़े तो युवकों ने लघुशंका के नाम पर गाड़ी रुकवा ली। इसी बीच पीछे से एक युवक उतरकर उसके पास आया और चाबी निकाल ली।

वहीं, पिछली सीट पर बैठे एक अन्य युवक ने पिस्तौल अड़ा दी। फिर उसके साथ हाथापाई करके पिछली सीट पर धकेल दिया और मारपीट की गई। कपड़े से मुंह ढक दिया और कहा कि ऊपर उठा तो गोली मार देंगे। मोबाइल व पर्स भी छीन लिया। इसके बाद वे चल पड़े। मेरे ही फोन से फास्टैग चार्ज कराया और तेल डलवाया। कई घंटे बाद एक जगह पर उतारकर आरोपी भाग गए। वह जगह राजस्थान का गांव महतवास था। जैसे-तैसे वह कुंड चौकी तक पहुंचा तो पुलिस ने वीटी कर दी, लेकिन बहादुरगढ़ थाने में जाने के लिए कहा। जैसे-तैसे वह बहादुरगढ़ पहुंचा और सेक्टर-9 चौकी पुलिस को मामले से अवगत कराया। चूंकि लिफ्ट दिल्ली से ली गई थी तो यहां की पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत जीरो एफआईआर दर्ज कर दिल्ली भेज दी। मामले में अब दिल्ली पुलिस को कार्रवाई करनी है।

यह भी पढ़ें - Bahadurgarh : अधिवक्ता ने पहले बनाई वीडियो, फिर जहर निकल किया आत्महत्या का प्रयास

Tags

Next Story