Bahadurgarh : पार्ट टाइम जॉब की चाह में गंवा बैठा लाखों रुपए

Bahadurgarh : पार्ट टाइम जॉब की चाह में गंवा बैठा लाखों रुपए
X
पार्ट टाइम जॉब के नाम पर बहादुरगढ़ के एक व्यक्ति के साथ ठगी हो गई। टेलीग्राम पर संपर्क कर शातिरों ने उसे पौने 14 लाख रुपए की चपत लगा दी। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी।

Bahadurgarh : पार्ट टाइम जॉब के नाम पर बहादुरगढ़ के एक व्यक्ति के साथ ठगी हो गई। टेलीग्राम पर संपर्क कर शातिरों ने उसे पौने 14 लाख रुपए की चपत लगा दी। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना झज्जर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पीड़ित मुकेश ने बताया कि वह गुरुग्राम स्थित एक कंपनी में जॉब करता है। कुछ महीने पहले टेलीग्राम पर रमिता नाम की एक महिला ने उससे संपर्क किया। रमिता ने खुद को ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी का एजेंट बताते हुए पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया। बातचीत आगे बढ़ी तो महिला ने मेरी उस वेबसाइट पर लॉग-इन आईडी बना दी और कहा कि आपको लॉग-इन करके 30 टास्क पूरे करने होंगे, जिससे आपके खाते में कमिशन आ जाएगा। उसने जैसे ही टास्क पूरे किए तो खाते में 1027 रुपए दिखाई दिए। इसके बाद रमिता ने मुझे एक ग्रुप में जोड़ दिया। कमिशन का प्रलोभन देकर वे टाक्स देते रहे और वह पूरा करता रहा। जब अमाउंट लाखों में हुआ तो अचानक मेरा खाता नेगेटिव में चला गया। उनसे बात की गई तो कहने लगे कि आपको दिए गए डील ऑर्डर पूरे करने होंगे, इससे आपका कमिशन बढ़कर आएगा।

इस तरह उन्होंने मुझसे और रुपए जमा करवा लिए। लेकिन फिर भी खाता नेगेटिव में रहा। जब 45 टास्क पूरे हुए तो मेरे खाते में 21 लाख से अधिक रुपए हो गए। जब रुपए निकालने चाहे तो मेरी आईडी-खाता ब्लॉक कर दिए गए। पहले तो कहने लगे कि पासवर्ड गलत भरने के कारण ब्लॉक हुआ है। उसके बाद कहने लगे कि आपकी रकम 15 लाख से ज्यादा है। इसलिए आपको साढ़े सात लाख रुपए सिक्योरिटी फंड जमा कराना होगा। इस तरह से 13 लाख 74 हजार रुपए ठग लिए। इस संबंध में उनकी आईडी पर शिकायत की गई तो कोई रिस्पांस नहीं आाया। आखिर में साइबर सेल में शिकायत दी। उधर, पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें - राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के आदेश : ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी को देने होंगे 7 करोड़

Tags

Next Story