बहादुरगढ़ : जसोरखेड़ी में साथियों संग बैठे व्यक्ति की गोलियों से भूनकर हत्या , फैली सनसनी

बहादुरगढ़ : जसोरखेड़ी में साथियों संग बैठे व्यक्ति की गोलियों से भूनकर हत्या , फैली सनसनी
X
ओमबीर शनिवार रात गांव में नहर के पास अपने कुछ साथियों संग बैठा था। ये शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी ने ओमबीर पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। कई गोलियां लगने से उसकी मौत हो गई।

हरिभूमि न्यूज बहादुरगढ़

गांव जसोरखेड़ी में शनिवार की रात एक व्यक्ति की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने शव नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। रविवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान ओमबीर उर्फ भोलू निवासी जसोरखेड़ी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, ओमबीर शनिवार रात गांव में नहर के पास अपने कुछ साथियों संग बैठा था। ये शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी ने ओमबीर पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। कई गोलियां लगने से उसकी मौत हो गई। जब सूचना मिली तो परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक के बड़े भाई आनंद ने बताया कि जब वह वारदात स्थल पर पहुंचा छोटा भाई ओमबीर लहूलुहान अवस्था में पड़ा था। दम तोड़ चुका था। मौके पर मौजूद विकास ने बताया कि किसी अज्ञात शख्स ने आकर गोलियां चलाई थी।

उधर, सूचना पाकर आसौदा चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरू की। इसके बाद शव को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया गया। रविवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। फिलहाल आनंद की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हत्या किसने और किन कारणों से की, यह फ़िलहाल सवाल बना हुआ है।

Tags

Next Story