Bahadurgarh : रेलमंत्री पीयूष गोयल से किन बड़े प्रोजेक्टों पर सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने की चर्चा, फिर क्या बोले रेलमंत्री

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
केएमपी एक्सप्रेस-वे के साथ प्रस्तावित हरियाणा ऑर्बिट रेल कॉरिडोर को दिल्ली-रोहतक-बठिंडा रेल मार्ग से आसौदा रेलवे स्टेशन (railway station) पर कनेक्ट करने की मांग को लेकर राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने शनिवार को वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए रेलमंत्री के समक्ष ग्रामीणों का पक्ष रखा। रेल मंत्री ने इस मामले में सकारात्मक कार्रवाई का विश्वास दिलाया है।
रेल मंत्री के समक्ष स्थानीय निवासियों का पक्ष रखते हुए सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सुझाई जा रही तब्दीली करने से रोहतक, सांपला, बहादुरगढ़, खरखोदा व बादली आदि क्षेत्र की परिधि में रहने वाले लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
यहां रहने वाले नवयुवक आईएमटी मानेसर तथा प्रस्तावित आईएमटी खरखोदा में रोजगार (Employment) करने में सुविधा महसूस करेंगे। साथ ही किसानों को भी इससे अपनी ताजा फल-सब्जी सोनीपत, खरखोदा, बहादुरगढ़, रोहतक, गुरुग्राम व मानेसर आदि मंडियों में उचित मूल्य पर बेचने की सुविधा मिलेगी।
इलाके की जनता मौजूदा आसौदा रेलवे स्टेशन से अपनी आवश्यकतानुसार रेलगाडि़यों की अदला-बदली करने का लाभ उठा सकेंगे। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सांसद रामचंद्र जांगड़ा के तर्कों को ध्यानपूर्वक सुना और इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही इस विषय से संबंधित सभी दस्तावेज दो-तीन दिन के अंदर रेल भवन में भेजने का आग्रह किया। इस पर जांगड़ा ने प्रोफेसर हरिओम, जिले सिंह, जितेंद्र व रोशन दलाल को यह जिम्मा सौंपा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS