बहादुरगढ़ नगर परिषद : ठेकेदारों की पेमेंट स्वीकृति पर कई पार्षदों को आपत्ति

बहादुरगढ़ नगर परिषद : ठेकेदारों की पेमेंट स्वीकृति पर कई पार्षदों को आपत्ति
X
पेमेंट अप्रूवल कमेटी के सदस्य विशाल गर्ग का कहना है कि नगर परिषद में हुई बैठक में उन्होंने सफाई ठेकेदार को पेमेंट किए जाने पर कड़ा एतराज जताया था, इसके बावजूद अधिकारियों ने ठेकेदार की पेमेंट करने की स्वीकृति दे दी।

Bahadurgarh News : बहादुरगढ़ नगर परिषद पेमेंट अप्रूवल कमेटी की बैठक में सफाई कार्य की पेमेंट पास किए जाने पर अप्रूवल कमेटी के सदस्य विशाल वर्ग समेत कई पार्षदों एतराज जताया है। कुछ ठेकेदारों पर कार्रवाई करने और जुर्माना लगाने की भी मांग उठाई है।

पेमेंट अप्रूवल कमेटी के सदस्य विशाल गर्ग का कहना है कि नगर परिषद में हुई बैठक में उन्होंने सफाई ठेकेदार को पेमेंट किए जाने पर कड़ा एतराज जताया था, इसके बावजूद अधिकारियों ने ठेकेदार की पेमेंट करने की स्वीकृति दे दी। जबकि वार्डों में सफाई कार्य सुचारू रूप से नहीं हो रहा। घर-घर कूड़े का उठान नहीं हो पा रहा है। केवल मुख्य गलियों में भी कूड़ा उठाने के लिए वाहन आते हैं, लेकिन अप्रोच गलियों में न तो कोई रिक्शा जाती है और न ही कोई अन्य वाहन जाता है। जिसकी वजह से वार्ड में सफाई की काफी अव्यवस्था फैली रहती है।

बिजेंद्र दलाल, रजनीश उर्फ मोनू, रमन यादव, संदीप दहिया, सचिन दलाल, मोहित राठी, जितेंद्र राठी, पार्षद प्रतिनिधि नरेंद्र राठी, पार्षद प्रतिनिधि संजीव मलिक ने सफाई ठेकेदार की पेमेंट को स्वीकृत करने का कड़ा विरोध किया है। पार्षदों ने ये भी कहा कि स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने के लिए जो वर्क ऑर्डर जारी किया गया था, वह छह माह के लिए था, लेकिन ठेकेदार द्वारा लगभग 45 दिन बीत जाने के बाद इस कार्य को शुरू किया गया और 15 नवंबर को इस कार्य को बंद कर दिया गया। बंदर पकड़ने के ठेके में भी भारी अनियमितताएं सामने आ रही हैं। यह काम केवल खानापूर्ति बनकर रह गया। लोगों को बंदरों के उत्पात से राहत नहीं मिली है। ठेकेदार पर कार्रवाई के साथ-साथ जुर्माना लगाना चाहिए।

ये भी पढ़ें- बहादुरगढ़ : जुर्माना न जमा कराने पर महिला समेत पांच पर केस दर्ज, पढ़ें- पूरा मामला

Tags

Next Story