बहादुरगढ़ : नगर परिषद अध्यक्ष व 31 सदस्यों ने शपथ लेकर संभाला कार्यभार

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
नगर परिषद बहादुरगढ़ की नवनिर्वाचित प्रधान सरोज रमेश राठी और 31 वार्डों के सदस्यों ने बुधवार को शपथग्रहण करने के साथ ही विधिवत कार्यभार संभाल लिया। विदित है कि नई कार्यकारिणी के लिए 19 जून को मतदान हुआ था और 22 जून को परिणाम आ गया था। इनके निर्वाचन को लेकर 4 जुलाई को अधिसूचना भी जारी हो गई थी। एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने नगर परिषद सभागार में प्रधान समेत सभी सदस्यों को निष्ठापूर्वक कर्तव्य के निर्वहन की शपथ दिलाई। इस मौके पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान, पूर्व विधायक नरेश कौशिक, प्रभारी महेश चौहान व सतीश नांदल आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बता दें कि प्रधान के लिए हुए पहली बार हुए सीधे चुनाव में भाजपा की सरोज रमेश राठी 2563 वोटों से विजयी हुई थी। बुधवार को एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने सबसे पहले उन्हें शपथ दिलवाई। इसके बाद वार्ड एक से रजनेश कुमार उर्फ मोनू, वार्ड 2 से अन्नू अनिल सिंगल, वार्ड 3 से राजेश मकड़ोली, वार्ड 4 से राजपाल शर्मा उर्फ पाले, वार्ड 5 से ज्योति कर्मबीर शर्मा, वार्ड 6 से राजेश तंवर, वार्ड 7 से संदीप अहलावत, वार्ड 8 से प्रवीण छिल्लर, वार्ड 9 से जितेंद्र राठी, वार्ड 10 से राजकुमारी धाकरे, वार्ड 11 से अशोक शर्मा, वार्ड 12 से मनीषा योगेश धनखड़, वार्ड 13 से मोहित राठी, वार्ड 14 से सविता राजेश सैनी, वार्ड 15 से प्रीति भूपेंद्र राठी, वार्ड 16 से ज्योति नरेंद्र राठी वार्ड 17 से सचिन दलाल, वार्ड 18 से संदीप दहिया, वार्ड 19 से विशाल गर्ग, वार्ड 20 से विनोद जांगड़ा, वार्ड 21 से बिजेंद्र दलाल, वार्ड 22 से प्रवीण कुमार उर्फ सोनू, वार्ड 23 से सुनैना संजीव मलिक, वार्ड 24 से अश्विनी शर्मा शंभू, वार्ड 25 से रमन यादव, वार्ड 26 से बलराम दलाल उर्फ मिंटू, वार्ड 27 से कुलदीप राठी, वार्ड-28 से ज्योति पवन रोहिल्ला, वार्ड 29 से सत्यप्रकाश छिकारा, वार्ड 30 से नीना सतपाल राठी और वार्ड-31 से सरिता को एक साथ शपथ ग्रहण करवाई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS