हरिभूमि की खबर का असर : बहादुरगढ़ नगर परिषद ने शहीद भगत सिंह द्वार की ली सुध

Bahadurgarh News : हरिभूमि द्वारा 9 अगस्त के अंक में लाइनपार के 22 फुटा रोड पर जर्जर हो चुके शहीद भगत सिंह द्वार की दुर्दशा से संबंधित समाचार प्रकाशित किया था। इसका संज्ञान लेते हुए नगर परिषद ने बोर्ड पर नए सिरे से भारत माता, शहीद भगत सिंह, चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी व पार्षद प्रवीण छिल्लर के चित्र लगा दिए हैं। स्थानीय निवासियों ने नगर परिषद के साथ ही हरिभूमि का भी आभार जताया है।
बता दें कि 3 सितंबर 2018 को बहादुरगढ़ के नाहरा-नाहरी रोड पर लाइनपार में 22 फुटा रोड के एक छोर पर शहीद भगत सिंह द्वार का निर्माण किया गया था। इस द्वार पर एक तरफ भारत माता और दूसरी तरफ शहीद-ए-आजम की तस्वीर भी लगाई गई थी। लेकिन शहीद भगत सिंह की तस्वीर बोर्ड पर से गायब हो गई थी और बोर्ड भी लगभग क्षतिग्रस्त हो चुका था। ऐसे में हरिभूमि के 9 अगस्त के अंक में शहीद भगत सिंह द्वार की दुर्दशा और शहीदों के अपमान से संबंधित समाचार प्रकाशित किया था। जबकि सेक्टर-7 में ठीक-ठाक स्वागत द्वार से शहीद चंद्रशेखर आजाद का नाम हटाने में नगर परिषद द्वारा दिखाई गई तेजी पर भी सवाल उठाए थे।
हरिभूमि के 9 अगस्त के अंक में छपा समाचार।
इस खबर का संज्ञान लेते हुए नगर परिषद ने शहीद भगत सिंह द्वार की सुध ले ली है। शहीद भगत सिंह और भारत माता के नए चित्र लगा दिए गए हैं। चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी व पार्षद प्रवीण छिल्लर के चित्र भी द्वार पर लगा दिए गए हैं। स्थानीय निवासियों ने शहीद भगत सिंह द्वार का पुर्नउद्धार करने पर नगर परिषद का आभार जताया है। साथ ही जनता की आवाज को उठाने के लिए हरिभूमि का भी धन्यवाद किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS