Bahadurgarh : नगर परिषद का खजाना हो रहा खाली, फंड मिलने तक नहीं लगेंगे टेंडर

- फिलहाल करीब 36 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के टेंडर जारी
- कई काम भी शुरू, लेकिन नए टेंडर लगाने की स्थिति में नहीं परिषद
Bahadurgarh : नगर परिषद के 31 वार्डों में विकास कार्यों की रफ्तार थमने जा रही है। जी हां, हरियाणा की अमीर नगर परिषदों में शुमार बहादुरगढ़ नगर परिषद का खजाना खाली होने जा रहा है। इस संबंध में अनुभाग अधिकारी ने कार्यकारी अभियंता को फंड उपलब्ध होने तक भविष्य में टेंडर नहीं लगाने की सलाह दी है। वर्तमान में जहां सीएम अनाउंसमेंट के तहत करीब साढ़े 10 करोड़ तथा अन्य ग्रांट व फंड से करीब 26 करोड़ रुपए के कामों के टेंडर लग चुके हैं।
शहर के विभिन्न वार्डों में बदहाल व जर्जर सड़क विकास का इंतजार कर रही हैं। लेकिन इसके लिए शहर की जनता को इंतजार करना पड़ेगा। नगर परिषद ने द्वारा करीब 36 करोड़ रुपए के टेंडरों की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। कई टेंडर खुल चुके हैं, काम भी चल रहे हैं, जबकि शेष टेंडर भी जल्द खुल जाएंगे। यह दस्तावेजी कार्रवाई पूरी होने के बाद बहादुरगढ़ शहर में सड़कों की हालत में अपेक्षाकृत सुधर नजर जाएगी। दरअसल, नगर के बाशिंदों को उम्मीद थी कि नगर में ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार बनने के बाद बहादुरगढ़ के अच्छे दिन आएंगे। लेकिन कभी प्रशासकीय व तकनीकी अनुमति, कभी वित्त एवं अनुबंध कमेटी, तो कभी पेयमेंट अप्रूवल कमेटी के चक्कर में बहादुरगढ़ का विकास अटकता रहा। परिषद कोष का सीधा ताल्लुक विकास और जनहित से है। निकाय की अपनी चुनी हुई सरकार है। पार्षद अपने इलाकों में किसी प्रकार के विकास कार्य करवाने के लिए एक साल से तरस रहे हैं। लेकिन अब हालत यह हो गई है कि नगर परिषद को पैसांे के लिए सरकार की तरफ मुंह ताकना पड़ेगा।
एक तरफ सीएम अनाउंसमेंट के साढ़े 10 करोड़ के काम और दूसरी तरफ करीब 26 करोड़ रुपए के फंड व अन्य ग्रांट के काम अलॉटमेंट और एग्जीक्यूशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। कई काम तो शुरू भी हो चुके हैं। सेक्टर-2 में नालों और पार्कों के रेनोवेशन पर 1 करोड़ 99 लाख, वार्ड-28 में स्टोर्म वॉटर ड्रेन व रिपेयर वर्क पर 46.80 लाख, वार्ड-11 में रेलवे क्रॉसिंग के साथ नाले पर 2 करोड़ 68 लाख, परशुराम मार्ग की सड़क व नाला निर्माण पर 2 करोड़ 14 लाख, नाहरा-नाहरी रोड से निजामपुर रोड तक सड़क पर 1 करोड़ 24 लाख, वार्ड-12 के सैनीपुरा में नाला निर्माण पर 93.82 लाख, वार्ड-3 में डिग्गी वाले रोड पर नाला बनाने पर 91.95 लाख, वार्ड-30 में आमेक्स सिटी का नाला बनाने पर 1 करोड़ 90 लाख, सेक्टर-6 के पार्कों के साथ नाले बनाने पर 98.25 लाख, वार्ड-5 में रेलवे पार्क के रेनोवेशन पर 94.45 लाख, एलईडी लाइटों की खरीद पर 1 करोड़ 35 लाख व सौंदर्यकरण के तहत खंभों पर तिरंगा लाइटें लगाने पर 46.38 लाख रुपए खर्च होंगे।
एसओ ने लिखा यह पत्र
नगर परिषद के अनुभाग अधिकारी ने 20 नवंबर को कार्यकारी अभियंता को पत्र लिखकर तस्वीर साफ कर दी है। नगर परिषद की वित्तीय स्थिति अनुसार अलग-अलग प्राप्त अनुदान व नगर परिषद कोष में उपलब्ध राशि के सापेक्ष में विकास कार्य बुक हो चुके हैं। भविष्य में कोई अनुदान राशि मिलने या फंड उपलब्ध होने तक कोई भी आगामी टेंडर ना लगाया जाए।
नगर परिषद की ओर से करीब 36 करोड़ के कामों के लगाए टेंडर
नगर परिषद बहादुरगढ़ की चेरयपर्सन सरोज रमेश राठी ने बताया कि शहर की सड़कों की हालत सुधारने के लिए नगर परिषद की ओर से करीब 36 करोड़ रुपए के कामों के टेंडर लगाए जा चुके हैं। शहर के विकास को लेकर हम पूरी तरह गंभीर है। सरकार से बात कर अनुदान प्राप्त करने का प्रयास किया जाएगा। नगर परिषद की आय के स्त्रोत बढ़ाने के लिए योजना बना रहे हैं। शहर के विकास की रफ्तार को धीमा नहीं पड़ने दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - Gurugram : 2 ट्रकों की टक्कर में एक चालक की दर्दनाक मौत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS