इंतजार खत्म : बहादुरगढ़ का नया बस अड्डा शुरू, ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़
लंबे इंतजार के बाद वीरवार को बहादुरगढ़ शहर के बाईपास पर नवनिर्मित बस स्टेंड में पूजा अर्चना के बाद इसे शुरू कर दिया गया। पहले दिन नए बस स्टैंड से पुराने बस अड्डे तक दो बसें चलाई गई। रोडवेज के जीएम एनके गर्ग की उपस्थिति में इन बसों को रवाना किया। विदित है कि दो दिन पहले नए बस स्टेंड का निरीक्षण करने उपरांत डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने अधिकारियों को इसे अविलंब शुरू करवाने के निर्देश दिए थे। साथ ही नए बस स्टेंड पर ऑटो रिक्शा और पेड टैक्सी के आवागमन के लिए साइट तैयार करने के निर्देश भी दिए थे।
जी हां, शहर के नवनिर्मित बस अड्डे में शुक्रवार को पूजा अर्चना के साथ ही दो बसें भी यहां से पुराने अड्डे के लिए चलाई गई। जिसे निरीक्षक किरोड़ीमल और राजेश ने हरी झंडी दिखाई। हालांकि शनिवार से तमाम बसों का परिचालन नए अड्डे से शुरू हो जाएगा। नए बस स्टैंड के शुरू होने से शहर वासियों को यातायात जाम से निजात मिलेगी। इस अवसर पर रोडवेज के महाप्रबंधक एनके गर्ग, एसएस सतीश कुमार, आरएसओ उमेश धनखड़, कार्य निरीक्षक रणवीर, पीडब्ल्यूडी के जेई साहब सिंह, रामबीर व राजेश आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
बता दें कि शहर के बाईपास पर सेक्टर-9 के सामने 9 एकड़ भूमि पर नए बस स्टैंड का निर्माण किया गया है। बस अड्डे के निर्माण पर पीडब्ल्यूडी बीएंडआर द्वारा करीब 23 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। यहां दो मंजिला भवन में प्रथम तल पर ऑफिस होंगे। नीचे दुकानें बनाई गई हैं। पांच टिकट काउंटर बनाए गए हैं। यहां बस बेयज बनाए गए हैं। ऐसे में यहां एक समय में 18 रूटों के लिए बसें मिलेंगी। इसके साथ ही हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा करीब 16 करोड़ रुपए की लागत से 7 एकड़ भूमि पर नई वर्कशॉप बनाई जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS