Bahadurgarh : आईटीआई में नए शार्ट टर्म कोर्स की हुई शुरुआत

Bahadurgarh : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के तहत झज्जर (Jhajjar) रोड स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एक नए शॉर्ट टर्म कोर्स की शुरुआत होने जा रही है। अब यहां विद्यार्थी फील्ड टेक्नीशियन (Technician) होम अपलायंसेज का भी कोर्स कर सकेंगे। तीन महीने के इस कोर्स के लिए आगामी पांच मई तक पंजीकरण कराया जा सकता है।
संस्थान के प्रिंसिपल गीता आर. सिंह ने बताया कि तीन महीने तक चलने वाले इस कोर्स की आईटीआई में लगभग 30 सीट हैं। स्कूल, कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ जॉब करने वाले युवा भी यह कोर्स कर सकते हैं। निश्चित ही यह कोर्स स्किल को बढ़ाने में लाभदायक सिद्ध होगा। वर्ग अनुदेशक तरसपाल ने कहा कि युवाओं के लिए अच्छा अवसर है। आगामी पांच मई तक पंजीकरण कराया जा सकता है। पंजीकरण के लिए आधार कार्ड, फोटो और दसवीं की मार्कशीट अनिवार्य हैं।
यह भी पढ़ें - Sonipat : 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी को 5 साल की सजा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS