बहादुरगढ़ : सीएम फ्लाइंग का छापा, उपमंडल अभियंता मिले गैर हाजिर

बहादुरगढ़ : सीएम फ्लाइंग का छापा, उपमंडल अभियंता मिले गैर हाजिर
X
करीब छह घंटे तक यह कार्रवाई चली। टीम ने संपदा अधिकारी और कार्यकारी अभियंता के दफ्तरों में गहनता से जांच की। मौके पर ये दोनों अधिकारी मौजूद मिले। इनकी मौजूदगी में कर्मचारियों की हाजिरी चेक की गई।

हरिभूमि न्यूज.बहादुरगढ़। सीएम फ्लाइंग और गुप्तचर विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को सेेक्टर-9 स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय में छापा मारा। इस दौरान रिकार्ड, हाजिरी रिकार्ड आदि का निरीक्षण किया गया। करीब छह घंटे तक यह कार्रवाई चली। इस दौरान एक उपमंडल अभियंता भी गैर हाजिर मिले।

सुबह पौने दस बजे टीम ने कार्यालय में दस्तक दे दी थी। टीम में सीएम फ्लाइंग से एसआई रामनिवास, एसआई सहदेव व गुप्तचर विभाग के कर्मचारी शामिल थे। टीम ने संपदा अधिकारी और कार्यकारी अभियंता के दफ्तरों में गहनता से जांच की। मौके पर ये दोनों अधिकारी मौजूद मिले। इनकी मौजूदगी में कर्मचारियों की हाजिरी चेक की गई। संपदा अधिकारी कार्यालय में कुल 13 कर्मचारी हाजिर थे। जबकि दो ओएसडी, एक अर्जित अवकाश और दो आकस्मिक अवकाश पर मिले। रिकार्ड चेक करने पर पाया गया कि एक सितंबर से लेकर अब तक इस कार्यालय में ट्रांसफर की 291 एप्लीकेशन आई हैं, जिसमें से एक लंबित है। बिल्डिंग प्लान की 29 में से चार एप्लीकेशन लंबित हैं। आरटीआई की प्राप्त 52 एप्लीकेशन में 17 लंबित पाई गई।

वहीं, कार्यकारी अभियंता कार्यालय में 23 में से दो कर्मचारी छुट्टी पर पाए गए। जबकि उपमंडल अभियंता नरेश कुमार गैर हाजिर थे। इनके पास गुरुग्राम का अतिरिक्त चार्ज है लेकिन अधिकारियों की मानें तो पता करने पर वह गुरुग्राम में भी नहीं थे। हालांकि छापे की सूचना पाने के बाद वह आ गए थे। यहां सीएम विंडो की कुल 12 एप्लीकेशन आई हैं, जिनमें से 9 लंबित हैं। रिकार्ड चेक करने पर सामने आया कि सेक्टरों में पानी के 6912 और सीवर के 5610 कनेक्शन हैं। इनमें 389 कनेक्शन अवैध हैं, जिन्हें नोटिस दिए जा चुके हैं और 55 सीवर के कनेक्शन काटे जा चुके हैं। कुल बकाया बिलों की राशि एक करोड़ 86 लाख 3633 रुपये थी। इनमें से 36 लाख 6050 की रिकवरी बाकी है। गत 19 अक्टूबर 2023 से अब तक 15 कार्यों के टेंडर जारी हुए हैं। इनमंे से सात का काम पूरा हो चुका है और तीन का काम चल रहा है। जबकि पांच दिसंबर को चार कार्य अलॉट हुए, इन पर कार्य जारी नहीं हुआ है। एक काम ग्रैप की वजह से रुक गया था। टीम मे शामिल अधिकारियों का कहना है कि गैर हाजिर मिले उपमंडल अभियंता के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा जाएगा।

Tags

Next Story