बहादुरगढ़ : विज्ञापन टेंडर के लिए बनाई गई नई नीति ठेकेदारों को रास नहीं आ रही

बहादुरगढ़। हरियाणा सरकार (Haryana Government) द्वारा करीब साढ़े 4 महीने पहले विज्ञापन टेंडर के लिए बनाई गई नई नीति ठेकेदारों को रास नहीं आ रही है। सरकार द्वारा 7 अप्रैल 2023 को पत्र क्रमांक डीयूएलबी/टीपी/डीटीपी/2023/2770-2857 के अनुसार कलेक्टर रेट का 4 प्रतिशत प्रति वर्ग मीटर प्रतिमाह रेट तय किया गया है। कलेक्टर रेट के आधार पर तय किया रिजर्व प्राइस पिछले टेंडर के मुकाबले 6 गुणा बढ़ जाने से ठेकेदार रूचि नहीं ले रहे। इस कारण दो बार टेंडर लगाने के बावजूद कोई एजेंसी आगे नहीं आई। अब तीसरी बार टेंडर लगाया गया है। इसका ई-ऑक्शन 29 अगस्त को होगा। लेकिन इससे पहले ही ठेकेदार ने शहर के में तीन दर्जन स्थानों पर लगे यूनिपोल हटाना शुरू कर दिया है।
नगर परिषद द्वारा शहर में 25 यूनिपोल तय हैं। इनमें से 24 डबल साइड व एक सिंगल साइड का है। जबकि 10 बस क्यू शेल्टर लगे हैं। नई नीति के अनुसार जहां यूनिपोल लगे हैं, वहां के कलेक्टर रेट का 4 प्रतिशत प्रतिमाह विज्ञापन टेंडर का रेट तय किया जाएगा। शहर में 25 यूनिपोल का 86 सौ वर्ग फुट क्षेत्रफल बनता है और 10 बस क्यू शेल्टर का एरिया 720 वर्ग फुट है।
कलेक्टर रेट के आधार पर दर
निर्धारित जगहों के कलेक्टर रेट का योग 12 लाख 94 हजार रुपये प्रति वर्ग गज बना। इसका 4 प्रतिशत 61 हजार 905 रुपए प्रति वर्ग मीटर बना। इस तरह रिजर्व प्राइस 16 लाख 68 हजार 4 रुपये प्रतिमाह तय हुआ। टेंडर अलॉट नहीं हुआ तो 10 प्रतिशत घटाकर दूसर बार में 15 लाख 1 हजार 203 रुपये प्रतिमाह रिजर्व प्राइस बना। अब फिर 10 प्रतिशत घटाकर यह 13 लाख 51 हजार 83 रुपये हो गया।
20 फीसद से घट गए 40 लाख
पिछले विज्ञापन टेंडर में पूरे साल की राशि करीब 30 लाख रुपए बनती थी। नई नीति के अनुसार एक साल का टेंडर 2 करोड़ रुपये से अधिक तक पहुंच गया था। हालांकि दोनों बार टेंडर असफल होने पर 10-10 प्रतिशत की निर्धारित छूट देने के उपरांत अब यह रकम एक साल के लिए 1 करोड़ 62 लाख रुपए पहुंच गई है।
यहां-यहां लगे हैं यूनिपोल
शहर के पुराना कोर्ट रोड, नागरिक अस्पताल के निकट, वेस्ट जुआं ड्रेन पर पावर हाउस के निकट, मेट्रो स्टेशन के निकट सेक्टर-6 मोड़, गोरैया पर्यटन केंद्र के निकट, सेक्टर-6 की दूसरी पुलिया पर दो जगह, सेक्टर-6 व 7 के डिवाइडिंग रोड, सेक्टर-6 मार्केट, सेक्टर-2 का कोना, आईटीआई के सामने, झज्जर रोड पर राम गैस एजेंसी के सामने, पुरानी सब्जी मंडी के सामने, वेस्ट जुआं ड्रेन पर रेलवे रोड चौक, नाहरा-नाहरी रोड चौक, कोरोना आर्केट मॉल के सामने, नजफगढ़ रोड पर पुराने बस अड्डे के सामने, सेक्टर-9 मोड़ पर, अंबेडकर स्टेडियम के निकट पर डबल साइड विज्ञापन साइट उपलब्ध है। जबकि सेक्टर-6 व 2 के डिवाइडिंग रोड पर सिंगल साइड विज्ञापन साइट है।
यहां स्थित हैं बस क्यू शेल्टर
पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के निकट, नागरिक अस्पताल के बाहर, मेट्रो स्टेशन के निकट सेक्टर-6 मोड़, बाल भवन के बाहर, सेक्टर-2 में दीनबंधु छोटूराम द्वार के निकट, झज्जर चुंगी पर राव तुलाराम पार्क के नजदीक, बालौर रोड पर कोर्ट के बाहर, गर्ल्स कॉलेज के नजदीक, बालौर चुंगी पर, सेक्टर-9 में बस स्टेंड के सामने बस क्यू शेल्टर हैं।
निदेशालय के स्तर पर टेंडर अपलोड किया गया है। पहली बार टेंडर लगाया अलॉट नहीं हुआ। दोबारा लगाया तो भी एजेंसी नहीं आई। तय विज्ञापन साइट का ई-ऑक्शन नहीं होने पर पिछली रिजर्व रेट से 10-10 प्रतिशत कम करके फिर टेंडर लगाया है। अब 29 अगस्त को ई-ऑक्शन होगा। शहर में लगे यूनिपोल पुराने ठेकेदार के हैं, वो स्वयं ही उतार रहा है। - नीरज शर्मा, भूमि अधिकारी, नगर परिषद बहादुरगढ़
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS