Bahadurgarh News : आईटीआई में छात्रों के बीच झगड़ा, ग्राइंडर से छात्र का कान कटा

Bahadurgarh News : आईटीआई में छात्रों के बीच झगड़ा, ग्राइंडर से छात्र का कान कटा
X
छात्र अस्पताल में भर्ती है। उसने पुलिस को शिकायत दे दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। घायल की पहचान मनजीत के रूप में हुई है।

Bahadurgarh News : गांव छारा स्थित आईटीआई में दो छात्रों के बीच झगड़ा हो गया। इस झगड़े में एक छात्र का कान ग्राइंडर से कट गया। छात्र अस्पताल में भर्ती है। उसने पुलिस को शिकायत दे दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

घायल की पहचान मनजीत के रूप में हुई है। गांव इस्माइला का रहने वाला है। मनजीत का कहना है कि वह छारा स्थित आईटीआई में टर्नर का कोर्स कर रहा है। जब वह काम कर रहा था तो एक छात्र आ गया और कुछ समान उठाने लगा। मैंने मना किया तो वह झगड़ने लगा। इसके बाद ग्राइंडर उठाकर सिर पर मारने लगा। मैंने बचाव का प्रयास किया, इस दौरान मेरा बायां कान कट गया। साथी छात्रों ने मुझे संभाला और सीएचसी ले गया। जहां से रेफर कर दिया गया। उधर, पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया है। आरोपी छात्र की पहचान हो गई है। मामले में जांच की जा रही है।

पिता-पुत्र पर लोगों ने हमला किया

वहीं गांव छारा में पिता-पुत्र पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। बेरहमी से मारपीट की गई। इस दुर्घटना में व्यक्ति को गंभीर चोट आई है। उसे पीजीआई रोहतक में भर्ती किया गया है। घायल की शिकायत पर मांडोठी चौकी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। झगड़े की वजह अभी स्पष्ट नहीं है।छारा के निवासी अमित का कहना है कि गांव के निवासी अजय के साथ हमारा विवाद चल रहा है। अजय द्वारा फोन पर मेरे बेटे जतिन को गालियां दी गई थी। इसके बाद मेरा बेटा जतिन सोनीपत से गांव मंे आ गया। इस दौरान मुझे सूचना मिली कि अजय अपने साथियों के साथ मिलकर मेरे बेटे के साथ मारपीट कर रहा है। इस सूचना पर मैं वहां गया तो उन लोगों ने मुझ पर हमला कर दिया। डंडों से बेरहमीपूर्वक वार किए। मेरे पांव तोड़ डाले। फिर गाड़ी की डिग्गी में डालकर कहीं ले गया। जब होश आया तो अस्पताल में था। चिकित्सकों ने पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। उधर, सूचना पाकर मांडोठी चौकी से पुलिस पीजीआई गई और घायल के बयान लिए। उसकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। झगड़े की वजह अभी जांच का विषय है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले को सुलझाएंगे।

ये भी पढ़ें- पिस्तौल दिखाकर बदमाशों ने फाइनेंसर से छह लाख रुपये लूटे, सोने का कड़ा व अंगूठियां भी छीनी

Tags

Next Story