पुलिस के ऑपरेशन से अभिभावकों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, दो बच्चों को सकुशल बरामद किया

पुलिस के ऑपरेशन से अभिभावकों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, दो बच्चों को सकुशल बरामद किया
X
पुलिस ने बच्चों और उनके माता-पिता के चेहरे पर मुस्कान ला दी। बच्चे मिलने पर अभिभावकों ने राहत की सांस ली है और इसके लिए बहादुरगढ़ पुलिस का आभार जताया है।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़। एक गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए दो बालकों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। अपने ही इस ऑपरेशन से पुलिस ने बच्चों और उनके माता-पिता के चेहरे पर मुस्कान ला दी। बच्चे मिलने पर अभिभावकों ने राहत की सांस ली है और इसके लिए बहादुरगढ़ पुलिस का आभार जताया है।

मामला सदर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। दोनों बच्चे सगे भाई-बहन है। दरअसल, शनिवार की दोपहर को 14 वर्षीय लड़की और उसका 12 वर्षीय भाई घर से बाहर गए थे लेकिन वापस नहीं लौटे। काफी देर तक नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने तलाश की। काफी प्रयास के बाद भी नहीं मिले तो पुलिस को मामले से अवगत कराया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू की। सदर थाने से एएसआई राजेंद्र की अगुवाई में टीम ने एक के बाद एक कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले। तफ्तीश के दौरान विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई गई। इस दौरान पुलिस ने आधी रात को लगभग 25 किलोमीटर दूर एक गांव दोनों भाई-बहनों को सकुशल बरामद कर लिया। अपने एक परिचित के यहां से दोनों बच्चे पाए गए हैं। इसके बाद पुलिस ने मामले में आवश्यक कार्रवाई करते हुए दोनों बच्चे परिजनों के हवाले कर दिए।

एएसआई राजेंद्र सिंह ने कहा कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस की ओर से बिछड़े बच्चों को उनके अभिभावकों से मिलाया जा रहा है। यहां के एक गांव से दो बच्चे लापता हुए थे। दोनों मिल गए हैं। अभिभावकों से भी यही अपील है कि वे अपने बच्चों का ख्याल रखें। उन्हें समय दें। यदि बच्चों से कोई गलती हो जाए तो उन्हें प्यार से समझाएं।

ये भी पढ़ें- बहादुरगढ़ : तेज रफ्तार कार ने नाका तोड़कर होमगार्ड को रौंदा

Tags

Next Story