बहादुरगढ़ : औद्योगिक जगत की चौधर पाने के लिए साल भर होती रही कवायद

रवींद्र राठी. बहादुरगढ़। बीत रहे साल की शुरूआत में ही उद्यमियों के एक गुट ने कॉन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज (कॉबी) का गठन कर सबको चौंका दिया। हालांकि इसके बावजूद औद्योगिक संस्था बहादुरगढ़ चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (बीसीसीआई) के चुनावों का सालभर इंतजार होता रहा। इसी बीच फरवरी में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, मई में केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश और जुलाई में प्रदेश सरकार के मंत्री देवेंद्र बबली भी उद्योगपतियों के बीच पहुंचे। साल के अंत में एमआईई में साढ़े 37 करोड़ की लागत से विकास कार्यों का शुभारंभ हुआ। हालांकि बीसीसीआई चुनावों को लेकर उद्यमियों के दोनों गुट कई बार आमने-सामने आए और एक-दूसरे पर आक्षेप लगाए।
दरअसल, बीसीसीआई गठन 1973 में हुआ था। इसके पिछले चुनाव जून-2015 में हुए थे। निर्वाचित पदाधिकारियों का कार्यकाल तीन वर्ष के लिए था। लेकिन कार्यकाल खत्म होने के बाद 4 साल हो चुके हैं और उद्यमी चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि 4 जुलाई 2022 को पांच सदस्यों की एडहॉक कमेटी का गठन किया था। इसमें पन्ना लाल वैद्य, सतीश चौपड़ा, विजय मिगलानी, वीके जैन व सुरेश गुप्ता शामिल हैं। एडहॉक कमेटी को तीन महीने में चुनाव करवाने थे। लेकिन कॉबी के प्रधान प्रवीण गर्ग ने एडहॉक कमेटी गठित करने के निर्णय को चुनौती दी और मामला लटक गया। इस बीच 7 नवंबर को फिर से एडहॉक कमेटी को 3 महीने का विस्तार दे दिया गया। अब फर्म एंड सोसायटीज की जिला रजिस्ट्रार ने 22 दिसंबर को जारी आदेश में बीसीसीआई के निष्पक्ष चुनावों के लिए हॉटिकल्चर के सेवानिवृत्त मिशन डायरेक्टर डॉ. बीएस सहरावत को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। हालांकि एक पक्ष अब प्रशासक नियुक्त करने की मांग कर रहा है।
साल शुरू होते ही बनी कॉबी
झज्जर जिले के सभी 19 औद्योगिक क्षेत्रों के उद्योगपतियों ने मिलकर कॉन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज का गठन किया है। सभी 19 औद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिनिधियों को एग्जीक्यूटिव में शामिल किया गया है। सीओबीआई में केवल उत्पादन व आईटी उद्योग शामिल हैं। प्रधान प्रवीण गर्ग को बनाया गया, जबकि उपाध्यक्ष विपिन बजाज बने। महासचिव प्रदीप कौल व कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मित्तल को बनाया गया।
फरवरी में आए उपमुख्यमंत्री
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 18 फरवरी को बहादुरगढ़ के फुटवीयर पार्क में आए और उत्तर भारत के सबसे बड़े फुटवीयर पार्क का विस्तार रोहतक आईएमटी करने की संभावना को मजबूत किया। उनके अनुसार वहां 500 एकड़ जमीन पर योजना सिरे चढ़ाई जा सकती है। उन्होंने ईएसआई अस्पताल, विकास कार्यों, फायर एनओसी और एग्जीबिशन सेंटर को लेकर भी उद्यमियों को आश्वासन दिए।
केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश भी आए
केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने भी 4 मई को फुटवियर पार्क व एफडीआई कलस्टर का दौरा किया। उन्होंने उद्यमियों के साथ फुटवियर निर्माण में अग्रणी औद्योगिक इकाइयों में जूता निर्माण की प्रक्रिया को देखा और एफडीआई फुटवियर कलस्टर में श्रमिकों के कौशल निखार के लिए स्थापित प्रशिक्षण केंद्र की सुविधाओं का निरीक्षण किया।
देवेंद्र बबली ने भी दिया भरोसा
प्रदेश सरकार के मंत्री देवेंद्र बबली ने 16 जुलाई को बहादुरगढ़ कंफेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज (कोबी) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मनोहर सरकार झज्जर जिले में औद्योगिक विकास को लेकर पृरी तरह से संजीदा है। उन्होंने एडीसी की अध्यक्षता में अधिकारियों एवं उद्यमियों की संयुक्त कमेटी भी गठित की।
होंगे साढ़े 37 करोड़ के काम
आधुनिक औद्यागिक क्षेत्र के पार्ट ए और बी में साढ़े 37 करोड़ की लागत से विकास कार्य होंगे। इन सभी कार्यों का शुभारंभ 10 दिसंबर को पूर्व विधायक नरेश कौशिक, नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी, पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी ने बहादुरगढ़ चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के महासचिव सुभाष जग्गा, वरिष्ठ उपप्रधान नरेंद्र छिकारा व विकास आनंद सोनी के साथ नारियल फोड़कर किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS