Bahadurgarh : रोडवेज सब डिपो में डीजल नहीं, चालक-परिचालक परेशान

Bahadurgarh : रोडवेज सब डिपो में डीजल नहीं, चालक-परिचालक परेशान
X
हरियाणा परिवहन निगम (रोडवेज) के बहादुरगढ़ स्थित सब डिपो में डीजल खत्म हो चुका है। सप्लाई भी नहीं आ रही। इस कारण चालक-परिचालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यवस्था बनाए रखने के लिए दूसरे डिपो से बसों में डीजल भरवाया जा रहा है।

Bahadurgarh : हरियाणा परिवहन निगम (रोडवेज) के बहादुरगढ़ स्थित सब डिपो में डीजल खत्म हो चुका है। सप्लाई भी नहीं आ रही। इस कारण चालक-परिचालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यवस्था बनाए रखने के लिए दूसरे डिपो से बसों में डीजल भरवाया जा रहा है ताकि सेवाएं सुचारू रहे। डीजल खत्म होने के कारण रोडवेज चालक काफी चिंतित नजर आ रहे है।

दरअसल, सब डिपो में दिल्ली से डीजल की सप्लाई आती है। पिछले कुछ दिनों से सप्लाई नहीं आ रही। सप्लाई बंद हो जाने के कारण हालात ये बने कि वर्कशॉप परिसर में डीजल खत्म हो गया। बहादुरगढ़ में 60 से अधिक बसें हैं। नए बस अड्डे से विभिन्न रूटों के लिए गाड़ियां निकलती हैं। डीजल न होने के कारण व्यवस्था पर असर पड़ने लगा है। डीजल की सप्लाई प्रभावित होने की वजह कोई अधिकारी तो स्पष्ट नहीं बता रहा, लेकिन व्यवस्था बनाए रखने में जद्दोजहद खूब हो रही है। एक कर्मचारी ने बताया कि चार दिन से वर्कशॉप के पंप पर डीजल नहीं है। बाहर दूसरे डिपो से गाड़ी में तेल डलवाना पड़ रहा है। गाड़ियों का टाइम टेबल भी प्रभावित हो रहा है। अब तो जैसे-तैसे काम चल रहा है लेकिन इसी तरह सप्लाई बंद रही तो समस्या बढ़ सकती है। इस संबंध में जब वर्कशॉप परिसर में कर्मचारियों से जानना चाहा तो एक-दूसरे पर बात टालते दिखे। हालांकि डीआई अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली से सप्लाई आती है। आज शाम तक तेल का टैंकर आ जाएगा। वहीं, जीएम एनके गर्ग ने कहा कि ऐसी कोई समस्या नहीं है।

यह भी पढ़ें - Haryana : 67 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों को मिला मॉडल संस्कृति स्कूल का दर्जा

Tags

Next Story