Bahadurgarh : सड़क हादसे में नर्स की मौत, सिक्योरिटी गार्ड घायल

Bahadurgarh : झज्जर-बहादुरगढ़ मार्ग पर कार व स्कूटी की टक्कर हो गई। हादसे में नूना माजरा पीएचसी की एएनएम की मौत हो गई, जबकि सिक्योरिटी गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल काे उपचार के लिए अस्पताल में भेजा। घायल की शिकायत पर सदर थाने में कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस आरोपी गाड़ी चालक की तलाश कर रही है।
मृतका की पहचान करीब 37 वर्षीय पूनम के रूप में हुई है। पूनम गांव दुजाना की रहने वाली थी। नूना माजरा स्थित पीएचसी में एएनएम थी। इसी पीएचसी में बहादुरगढ़ की गीता सिक्योरिटी गार्ड है। मंगलवार को छुट्टी होने के बाद दोनों स्कूटी पर सवार होकर बहादुरगढ़ की ओर चल दी। स्कूटी गीता चला रही थी। जब ये झज्जर रोड पर टाटा वेल्यू होम्स के नजदीक पहुंची तो पीछे से आ रही एक गाड़ी की चपेट में आ गई। दोनों को काफी चोट आई। उन्हें बहादुरगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से पूनम की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया। परिजन उसे दिल्ली के एक अस्पताल में ले गए। वहां उपचार के दौरान देर रात को उसने दम तोड़ दिया। उधर, सूचना पाकर एचएल सिटी चौकी पुलिस अस्पताल में पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। घायल गीता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वहीं, दिल्ली जाकर पूनम के शव का पोस्टमार्टम करवाया। जांच अधिकारी राजीव का कहना है कि मंगलवार को गाड़ी की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो महिलाएं घायल हुई थी। एक ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें - Yamunanagar : बदमाशों ने व्हाट्सएप कॉल कर दुकानदार से मांगी 10 लाख की रंगदारी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS