Bahadurgarh : मेट्रो में भीड़ से यात्री परेशान, फ्रीक्वेंसी बढ़ाने की मांग

- ग्रीन कॉरिडोर पर सुबह और शाम के समय एंट्री करने से लेकर एग्जिट करने तक यात्रियों को करना पड़ता है भीड़ का सामना
- यात्रियों ने रेल निगम से की चक्कर व डिब्बे बढ़ाने की मांग
Bahadurgarh : दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगों को अक्सर जिस परेशानी का सामना करना पड़ता है, वो है वहां मिलने वाली भीड़। जिससे उनका काफी समय बर्बाद हो जाता है। इसी परेशानी से बचने के लिए यात्रियों ने दिल्ली मेट्रो रेल निगम से चक्कर और डिब्बे बढ़ाने की मांग की है। साथ ही मेट्रो की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने की मांग की।
दिल्ली मेट्रो में सफर करना काफी आसान और आरामदायक है। सड़कों पर भीड़-भाड़ और ट्रेफिक जाम से बचने के साथ ही कम खर्चे के चक्कर में लोग मेट्रो में सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं। यही कारण है कि ग्रीन कॉरिडोर पर बहादुरगढ़ के ब्रिगेडियर होश्यिार सिंह मेट्रो स्टेशन से कीर्ति नगर व इंद्रलोक के बीच यात्रियों की संख्या बेहद बढ़ गई है। हालांकि डीएमआरसी मेट्रो में भीड़ नियंत्रित करने के लिए कदम उठाता रहा है। लेकिन मेट्रो स्टेशनों पर भी भीड़ कई गुना बढ़़ गई है। इसके चलते इन स्टेशनों से आने-जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। बहादुरगढ़ सिटी समेत कई स्टेशनों पर एंट्री करने से लेकर एग्जिट करने तक लोगों को लाइनों में लगना पड़ रहा है। जिन लोगों के पास स्मार्ट कार्ड नहीं है, उन्हें पीक ऑवर्स में क्यूआर कोड वाली पेपर टिकट लेने में भी खासी मारामारी करनी पड़ती है।
तमाम ऑनलाइन सुविधाएं शुरू करने के बाद भी स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कराने के लिए भी कस्टमर केयर सेंटरों और वेडिंग मशीनों पर लाइनें लग रही हैं। जिसके चलते मेट्रो से आने-जाने में भी लोगों को समय लग रहा है। इन स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। खासकर सुबह और शाम के समय यहां से आते-जाते वक्त लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डीएमआरसी के तमाम इंतजामों के बावजूद सुबह दिल्ली जाते और शाम को बहादुरगढ़ आते समय भीड़ इतनी ज्यादा है कि वो इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। ऐसे में परेशान यात्री मेट्रो की फ्रीक्वेंसी बढ़़ाने और डिब्बों में इजाफा करने की मांग कर रहे हैं। इसी मांग के मद्देनजर विधायक राजेंद्र जून ने अक्टूबर महीने के अंत में डीएमआरसी के एमडी विकास कुमार से मुलाकात की थी। उन्होंने मेट्रो के चक्कर बढ़ाने का अनुरोध किया।
यह भी पढ़ें - Yamunanagar : युवक को विदेश भेजने के नाम पर हड़पे लाखों
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS