Bahadurgarh : नागरिक अस्पताल की लिफ्ट खराब होने से मरीजों की बढ़ी परेशानी

Bahadurgarh : नागरिक अस्पताल की लिफ्ट खराब होने से मरीजों की बढ़ी परेशानी
X
नागरिक अस्पताल में अक्सर सेवाएं लड़खड़ा जाती है। इन दिनों अस्पताल की लिफ्ट खराब पड़ी है। लिफ्ट खराब होने के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Bahadurgarh : नागरिक अस्पताल में अक्सर सेवाएं लड़खड़ा जाती है। कभी दवाओं की कमी होती है तो कभी अन्य कारणों से मरीजों को परेशानी हो जाती है। इन दिनों अस्पताल की लिफ्ट खराब पड़ी है। लिफ्ट खराब होने के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी बुजुर्ग मरीजों और दिव्यांगों को उठानी पड़ रही है।

दरअसल, इस तिमंजिला भवन में प्रसूति गृह, नेत्र, दंत, शिशु सहित अन्य कई प्रमुख वार्ड ऊपरी तल पर हैं। मरीजों की सुविधा को देखते हुए अस्पताल परिसर में दो लिफ्टों की सुविधा है। कई बार लिफ्ट की सुविधा गड़बड़ा जाती है। इन दिनों भी लिफ्ट बंद पड़ी है। इस कारण अस्पताल में आने वाले काफी मरीजों और उनके तीमारदारों को परेशानी हो रही है। अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे कई बुजुर्ग और दिव्यांग लोग परेशान दिखे। ऊपरी तल पर आंखों की जांच संबंधित वार्ड है और इन दिनों आंखों संबंधित मरीज भी अधिक हैं। दोनों पांवों से दिव्यांग एक शख्स को अपनी आंखों की जांच करानी थी लेकिन ऊपर जाने के लिए लिफ्ट चालू नहीं थी। बिना किसी के सहारे अपने हाथों के बल पर दिव्यांग को ऊपरी मंजिल तक जाना पड़ा। ऐसे ही एक अन्य दिव्यांग भी व्हीलचेयर पर रैंप के पास मौजूद था।

वहीं, लाइनपार के निवासी बुजुर्ग कप्तान सिंह आंखों की जांच कराने पहुंचे थे। स्टिक लेकर अस्पताल में मौजूद कप्तान सिंह जब लिफ्ट के गेट पर पहुंचे तो उन्हें लिफ्ट खराब होने संबंधित नोटिस देखने को मिला। उन्हाेंने बताया कि पांवों में तकलीफ है। रैंप के जरिये भी ऊपरी तल तक नहीं पहुंच सकते। लिफ्ट तो चालू रहनी चाहिए। यदि खराबी आ गई तो जल्द ठीक कराई जाए। साथ ही ऐसी स्थिति होने पर बुजुर्गों-दिव्यांगों की मदद के लिए कोई विकल्प होना चाहिए। इतना कहकर लिफ्ट के पास मौजूद कुर्सी पर बैठ गए। नजदीक स्थित एक कर्मचारी ने बताया कि किसी पार्ट्स की कमी के कारण लिफ्ट बंद पड़ी है। अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। जैसे ही जरूरी उपकरण/पार्ट्स आएंगे तो लिफ्ट चालू हो जाएगी। आगामी दो से तीन दिन में समाधान होने की पूरी-पूरी संभावना है।

वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय देशवाल ने बताया कि अस्पताल की लिफ्ट खराब होने के कारण मरीजों की तकलीफ समझते हैं। इसीलिए लिफ्ट को ठीक करवाने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही लिफ्ट ठीक हो जाएगी और इस समस्या का समाधान हो जाएगा।

यह भी पढ़ें - Rewari : अग्निवीर बनने के लिए युवाओं ने दिखाया दम, दौड़, जिगजैग बेलेंस व चिनअप की दी परीक्षा


Tags

Next Story