बहादुरगढ़ : गांव माजरी में गोली मारकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, नकाबपोश हमलावर ने वारदात को दिया अंजाम

बहादुरगढ़ : गांव माजरी में गोली मारकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, नकाबपोश हमलावर ने वारदात को दिया अंजाम
X
हत्या की वजह अभी स्पष्ट है। परिजनों ने भी किसी पर शक नहीं जताया है। फिलहाल बादली थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़। गांव माजरी में सड़क किनारे गाड़ी में बैठे एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। नकाबपोश हमलावर ने वारदात को अंजाम दिया। हत्या की वजह अभी स्पष्ट है। परिजनों ने भी किसी पर शक नहीं जताया है। फिलहाल बादली थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान करीब 50 वर्षीय सुदेश के रूप में हुई है। सुदेश गांव बादली का निवासी था। खेतीबाड़ी सहित जमीन की खरीद-फरोख्त करता था। सोमवार की सुबह गांव में ही सड़क किनारे अपनी गाड़ी में बैठा था। गाड़ी में उसके साथ गांव का ही निवासी जयदीप भी बैठा था। दोनों आपस में बातचीत कर रहे थे। बताते हैं कि इसी दौरान एक नकाबपोश युवक गाड़ी के पास आया। उसने पिस्तौल निकाली और सुदेश की तरफ फायर दिए। चेहरे पर गोलियां लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद हमलावर वहां से भाग गया। जयदीप ने पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुटनी शुरू हो गई। बादली थाना पुलिस ने मौके पर जांकर जांच शुरू की। एसपी वसीम अकरम भी वारदात स्थल का दौरा करने पहुंचे। इसके बाद शव को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। जहां दोपहर को पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया।

प्रारंभिक तौर पर हत्या की वजह निकलकर सामने नहीं आई है और परिजनों ने भी किसी पर शक नहीं जताया। बताते हैं कि सुदेश और जयदीप रविवार को सोनीपत जिले के गांव खेवड़ा गए थे। वहां इन्होंने पार्टी की थी। रात को नशे के कारण ये भटकते रहे। सुबह केएमपी के जरिये पहुंचे। सुबह गांव में आकर भी ये गाड़ी में पार्टी एंजॉय कर रहा था। इसी दौरान वारदात हो गई। पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ा रही है। सुदेश पेशे से जमींदार था। दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलिंग भी करता था। इसके अलावा रात को इन्होंने किस के साथ पार्टी की, किसके साथ रंजिश है आदि पहलुओं को जांच में शामिल किया गया है। जल्द से जल्द इस वारदात को सुलझाने का दावा किया जा रहा है।

गांव माजरी में गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति की हत्या हुई है। इस संबंध में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गंभीरता से जांच चल रही है। जल्द से जल्द इस वारदात को सुलझाने का प्रयास रहेगा। - वसीम अकरम, पुलिस अधीक्षक, झज्जर

Tags

Next Story