बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव की मांग हुई तेज, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा पत्र

बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव की मांग हुई तेज, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा पत्र
X
दिल्ली-रोहतक दैनिक रेलयात्री समिति के प्रवक्ता सतपाल हाड़ा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखते हुए दिल्ली भटिंडा एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर 20409/20410) का बहादुरगढ़ स्टेशन पर ठहराव करने की मांग की है।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़: दिल्ली-रोहतक दैनिक रेलयात्री समिति के प्रवक्ता सतपाल हाड़ा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर दिल्ली भटिंडा एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर 20409/20410) का बहादुरगढ़ स्टेशन पर ठहराव करने की मांग की। ऐसा करने से यात्रियों के साथ ही रेल विभाग को भी लाभ होगा। इसके अतिरिक्त बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन पर बन रहे फुट ओवर ब्रिज का काम भी शीघ्रता से पूरा करवाने की मांग की।

दरअसल, दिल्ली-भटिंडा रेल मार्ग पर दिल्ली से मात्र 30 किलोमीटर की दूरी पर हरियाणा का पहला रेलवे स्टेशन बहादुरगढ़ है। रेल विभाग द्वारा 14 अगस्त 2022 से दिल्ली भटिंडा एक्सप्रेस का संचालन गाड़ी नंबर-54641 के स्थान पर किया गया। हालांकि जनभावनाओं को दरकिनार करते हुए इस गाड़ी का ठहराव बहादुरगढ़ स्टेशन पर नहीं दिया गया। इससे रेल यात्रियों में रोष है। सतपाल हाड़ा के अनुसार इस गाड़ी को दशकों से दिल्ली फिरोजपुर के बीच संचालित हो रही सवारी गाड़ी नंबर-54641/54642 के स्थान पर चलाया गया था।

दैनिक रेल यात्रियों के लिए यह गाड़ी सबसे महत्वपूर्ण थी। दिल्ली जंक्शन से सुबह 7.15 पर प्रस्थान कर 8.15 पर बहादुरगढ़ और 9.15 पर रोहतक जंक्शन पर पहुंची थी। इस गाड़ी से सामान्य व दैनिक रेल यात्री अपने कार्यालय में समय से आ-चले जाते थे। उन्होंने कहा कि गाड़ी संख्या 20409-20410 दिल्ली भटिंडा एक्सप्रेस के साथ 12485-12486 हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस, 12455-12456 सराय रोहिल्ला-बीकानेर इंटरसिटी, 14619-14620 त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस का ठहराव भी बहादुरगढ़ स्टेशन पर किया जाए। इससे रोहतक व दिल्ली जंक्शन पर भीड़ घटेगी और रेल विभाग के राजस्व में बढ़ोतरी होगी।

Tags

Next Story