बहादुरगढ़ : 5 हजार के इनामी बदमाश रवि को STF ने किया गिरफ्तार, 2 वर्ष से था फरार

बहादुरगढ़ : 5 हजार के इनामी बदमाश रवि को STF ने किया गिरफ्तार, 2 वर्ष से था फरार
X
हरियाणा के बहादुरगढ़ से स्पेशल टास्क फोर्स ने 5 हजार इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। आरोपी दो साल से फरार चल रहे थे।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़: दो साल से फरार चल रहे 5 हजार रुपए के ईनामी बदमाश को स्पेशल टास्क फोर्स की बहादुरगढ़ शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है। रोहतक निवासी रवि साहू को गिरफ्तार कर एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश पुलिस के हवाले कर दिया। एसटीएफ के एसपी सुमित कुमार और डीएसपी सुरेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में बहादुरगढ़ एसटीएफ के इंचार्ज विवेक मलिक की टीम ने रोहतक निवासी रवि साहू को गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध जींद शहर थाना में 31 मई 2014 को हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ था।

इसके बाद 18 मार्च 2020 को यूपी के बागपत थाना में आईपीसी की धारा 417, 467, 468, 471 व 307 सहित एक्साइज एक्ट की धारा 63/72 के तहत अभियोग दर्ज हुआ था। इस अति वांछित अपराधी पर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। रवि लगभग 2 वर्ष से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार वह धोखाधड़ी करके गाड़ियों की खरीद-फरोख्त करता था। एसटीएफ ने रवि को गिरफ्तार कर बागपत पुलिस के हवाले कर दिया।

Tags

Next Story