बहादुरगढ़ : तेज रफ्तार कार ने नाका तोड़कर होमगार्ड को रौंदा

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़। नेशनल हाइवे पर पुलिस की ओर से लगाए गए नाके को एक तेज रफ्तार कार ने तोड़ दिया। इस दौरान एक एएसआई ने कूदकर अपनी जान बचाई तो होमगार्ड गाड़ी की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल होमगार्ड दिल्ली के एक अस्पताल में उपचारधीन है। इस संबंध में आरोपी गाड़ी चालक के खिलाफ जान से मारने का प्रयास करने, सरकारी ड्यूटी में बाधा उत्पन्न करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है। आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस की कई टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं।
घटना शनिवार शाम की है। एचएल सिटी में तैनात एएसआई राजीव के अनुसार, इन दिनों शादियों का सीजन है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा नाके लगाकर चेकिंग की जा रही है। हमने चौकी के सामने हाइवे पर नाका लगा रखा था। वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान रोहतक की तरफ से एक लाल रंग की कार आई। नाका देखकर चालक ने गति धीमी की। जब मैं व होमगार्ड जितेंद्र आगे बढ़े तो अचानक चालक ने गाड़ी की गति बढ़ा दी। जान से मारने की नीयत से गाड़ी तेज रफ्तार में हमारी तरफ बढ़ी तो मैंने जैसे-तैसे कूदकर जान बचाई लेकिन होमगार्ड जितेंद्र चपेट में आ गया। उसके सिर सहित अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। हमने जितेंद्र को संभाला और सरकारी अस्पताल में ले गए। जहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया लेकिन हमने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। हालत मंे सुधार न होते देख उसे दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया। चालक ने जानबूझ कर जान से मारने की नीयत से यह वारदात की। इस शिकायत पर सदर थाने में केस दर्ज हुआ है। वहीं, इस वारदात के बाद से पुलिस प्रशासन भी गंभीर है। मामले की तफ्तीश में कई टीमें लगी हुई है। आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस की टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। कई जगह फुटेज में गाड़ी तो दिखाई दी है लेकिन नंबर स्पष्ट नहीं हो पा रहा। पुलिस का कहना है कि आरोपी को ढूंढने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS