Bahadurgarh : फिर खराब हुई फिजा, सुबह 213 व शाम को 240 पहुंचा एक्यूआई

Bahadurgarh :  फिर खराब हुई फिजा, सुबह 213 व शाम को 240 पहुंचा एक्यूआई
X
  • दिल्ली एनसीआर में ग्रेटर नोएडा सबसे प्रदूषित
  • बारिश के साथ दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण घटने की उम्मीद

Bahadurgarh : एक बार फिर से वायु प्रदूषण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। शनिवार को बहादुरगढ़ में वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह 9 बजे 213 और शाम को 5 बजे 240 पहुंच गया। एक्यूआई के खराब श्रेणी में पहुंचने के साथ ही बंदिशें बरकरार हैं। हवा की गति भी 6 किलोमीटर रही। वहीं अधिकतम तापमान औसत 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा। आर्द्रता 46 प्रतिशत रही।

बता दें कि बीते रविवार को सीपीसीबी के समीर एप के अनुसार बहादुरगढ़ का एक्यूआई 282, सोमवार को 222, मंगलवार को 87, बुधवार को 119, वीरवार को 110, शुक्रवार को 190 था। शनिवार को एक्यूआई 240 पर पहुंच गया। पीएम 2.5 की मात्रा 56 से 336 के बीच दर्ज की गई है। वहीं, पीएम 10 की औसत मात्रा 171 दर्ज की गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के समीर एप के अनुसार दिल्ली एनसीआर में ग्रेटर नोएडा सबसे प्रदूषित शहर रहा है। ग्रेटर नोएडा में 294, बल्लभगढ़ 282, दिल्ली 250, नोएडा 250, गाजियाबाद 228, रोहतक 218, फरीदाबाद 216, मानेसर 203 और गुरुग्राम 200 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक 22 अक्टूबर को बारिश हो सकती है, जिससे प्रदूषण में राहत मिलने की उम्मीद है। दूसरी तरफ दिल्ली-एनसीआर में सुबह के वक्त ठंड महसूस होने लगी है। वायु गुणवत्ता में सुधार के मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने चरणबद्ध कार्रवाई कार्य योजना (ग्रेप) के तहत पाबंदियों को लागू कर रखा है। गौरलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच को गंभीर श्रेणी का माना जाता है।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एसडीओ अमित दहिया के अनुसार अब तक 90 निर्माण स्थलों को नोटिस दिए जा चुके हैं। गुभाना व जरदकपुर में 5 मेल्टिंग यूनिट सील की गई हैं। बाढ़सा और गोच्छी में हॉट मिक्स प्लांट सील गया है। ग्रेप के नियमों की अवहेलना पाए जाने पर एनएचएआई, नगर परिषद व एचएसआईआईडीसी को पर्यावरण क्षतिपूर्ति के 25-25 लाख रुपए के नोटिस जारी किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें - Sonipat : यू-ट्यूब चैनल सब्सक्राइब कराने के नाम पर लाखों की ठगी

Tags

Next Story