Bahadurgarh : औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में होगा सुधार, 33 केवी के नए बिजली घर में खर्च होंगे 1.42 करोड़ रुपये

Bahadurgarh : औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में होगा सुधार, 33 केवी के नए बिजली घर में खर्च होंगे 1.42 करोड़ रुपये
X
अब हरियाणा राज्य औद्योगिक आभारभूत संरचना विकास निगम द्वारा सेक्टर-16 में बेहतर बिजली सप्लाई के लिए 33 केवी का एक नया पावर हाउस बनाया जा रहा है। उम्मीद है की नए पावर हाउस से औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार होगा।

Bahadurgarh : शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रिहायशी रकबा बढ़ता जा रहा है, जिससे बिजली की खपत भी बढ़ रही है। ऐसे में औद्योगिक इलाकों में भी विद्युत आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है। लेकिन अब हरियाणा राज्य औद्योगिक आभारभूत संरचना विकास निगम द्वारा सेक्टर-16 में बेहतर बिजली सप्लाई के लिए 33 केवी का एक नया पावर हाउस बनाया जा रहा है। उम्मीद है की नए पावर हाउस से औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार होगा।

जी हां, औद्योगिक क्षेत्र में भी लोड बढ़ने के कारण बिजली की सप्लाई बाधित रहती है। इसे देखते हुए एचएसआईआईडीसी द्वारा 33 केवीए स्टेशन के साथ दो नए ट्रांसफार्मर स्थापित करने पर 7 करोड़ 12 लाख 86 हजार 892 रुपए की लागत आने का अनुमान बनाया गया। हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत ढांचा विकास निगम लिमिटेड ने सेक्टर-16 में टर्नकी बेसिस पर आर-2 गुणा 12.5 एमवीए, 33/11 केवी इंडोर सब स्टेशन के लिए डिजाइन, विनिर्माण, आपूर्ति, निर्माण, परीक्षण और कमीशनिंग का टेंडर इस साल जनवरी में निकाला था। पांच एजेंसियों ने 9 जनवरी 2023 तक ई-निविदाएं जमा करवाई। तकनीकी बिड 27 जनवरी को खोली गई। तकनीकी मूल्यांकन रिपोर्ट 31 मार्च को अनुमोदित होने के बाद तकनीकी रूप से योग्य एजेंसियों की वित्तीय बोलियां 31 मार्च 2023 को खोली गईं। नेगोशिएशन के उपरांत नई दिल्ली की मैसर्स हाईटेक इरेक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड डीएनआईटी लागत से 1.8 प्रतिशत अधिक दर पर टेंडर अलॉट हुआ। अर्थात 7 करोड़ 25 लाख 70 हजार 069/- रुपए में सब स्टेशन का निर्माण होगा। यह काम शुरू हो चुका है, इसका वर्क ऑर्डर 12 जुलाई को जारी हुआ था। यह निर्माण कार्य एक साल के भीतर पूरा होना है। इसके सिविल वर्क पर एक करोड़ 42 लाख 7 हजार 900 रुपए खर्च होंगे। इसके बाद पॉवर हाउस में ट्रांसफार्मर व अन्य विद्युत उपकरण लगाए जाएंगे।

बहादुरगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रजी के अध्यक्ष सुभाष जग्गा के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र में लगातार बढ़ रही बिजली किल्लत और भविष्य की जरूरतों को देखते हुए नए पावर हाउस की मांग की गई थी। टेंडर से लेकर वर्क ऑर्डर आदि औपचारिकताएं पूरी होने में करीब 9 महीने लग गए। अब इस पावर हाउस का निर्माण शुरू हो गया है। इसके तैयार होने पर पूरे औद्योगिक क्षेत्र को लाभ मिलेगा। नया पावर हाउस बनने के बाद लोड कम होगा और उद्योगपतियों को बिना बाधा के बिजली सप्लाई उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़ें- चुनावी मोड में मनोहर सरकार, हर जिले में पांच सौ जगह लगेंगे होर्डिंग्स

Tags

Next Story