बहादुरगढ़ : घरों के बाहर खड़ी महंगी गाड़ियां चुरा रहे चोर

बहादुरगढ़ : घरों के बाहर खड़ी महंगी गाड़ियां चुरा रहे चोर
X
बहादुरगढ़ इलाके में वाहनों की चोरी नहीं थम रही। अब दोपहिया वाहनों के साथ-साथ चोरों ने लग्जरी गाड़ियों पर भी हाथ साफ करना शुरू कर दिया है।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़। इलाके में वाहनों की चोरी नहीं थम रही। अब दोपहिया वाहनों के साथ-साथ चोरों ने लग्जरी लग्जरी पर भी हाथ साफ करना शुरू कर दिया है। बहादुरगढ़ इलाके में सेक्टर-7 से फॉर्च्यूनर तथा सेक्टर-9 चौकी क्षेत्र से स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी हुई है। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

सेक्टर-7 की निवासी मुकेश देवी ने कहा है कि उनके पास एक फॉर्च्यूनर गाड़ी है। शुक्रवार की रात को बेटा गाड़ी लेकर घर आया। मकान के सामने गाड़ी खड़ी की थी। सुबह देखा तो नहीं मिली। काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। कोई अज्ञात शख्स गाड़ी चुरा ले गया है। पुलिस तलाशने में मदद करे। इस शिकायत पर सेक्टर-6 थाने में केस दर्ज हुआ है। वहीं सेक्टर-9 चौकी में भी एक व्यक्ति ने स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी की शिकायत दी है। पुलिस की टीमें वाहन चोरों तक पहुंचने के लिए फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं।

वहीं जाखोदा के निवासी सुखबीर का कहना है कि उसने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी प्लॉट के बाहर खड़ी की थी। गाड़ी की खिड़की का किसी ने लॉक तोड़ा और स्टीरियो चुरा ले गया। इस शिकायत पर आसौदा पुलिस ने केस दर्ज किया है। बता दें कि बहादुरगढ़ में आए दिन वाहन चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। अधिकतर चोरियाें दोपहिया वाहनों की होती हैं लेकिन अब गाड़ियां भी उठाई जा रही हैं।


Tags

Next Story