Bahadurgarh : लेटर फेंककर महिला को दी जान से मारने की धमकी

Bahadurgarh : लेटर फेंककर महिला को दी जान से मारने की धमकी
X
एक महिला को मकान के गेट पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा लेटर फेंककर धमकी दी गई है। महिला ने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत के आधार पर आसौदा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Bahadurgarh : आसौदा थाने के अधीन लगते गांव में एक महिला को धमकी दी गई। मकान के गेट पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा लेटर फेंककर धमकी दी गई है। महिला ने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत के आधार पर आसौदा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

शिकायतकर्ता महिला का कहना है कि वह रोहतक जिले के एक गांव की बेटी है। कुछ दिन पहले उसकी भतीजी के साथ बड़ी वारदात हो गई थी। उस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी जेल में हैं। मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे कोई मकान के गेट पर लेटर डाल गया, जिसमें लिखा था कि जो तुम्हारी भतीजी के साथ जो हुआ, वो तुम्हारे साथ भी हो सकता है। हम तुम्हारा घर बर्बाद कर देंगे। लेटर में मुझे व मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी गई है। मुझे व मेरे परिवार को जान का खतरा है। लेटर के जरिए धमकी देने वालों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाए। उधर, आसौदा थाना पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया। इस संबंध में केस दर्ज कर लिया। पुलिस गांव में सीसीटीवी फुटेज चेक कराएगी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले को सुलझाने का प्रयास रहेगा।

यह भी पढ़ें - Sonipat : इज्जत के नाम पर युवक-युवती की हत्या करने के दोषी को उम्रकैद

Tags

Next Story