Bahadurgarh : रोहतक-दिल्ली मार्ग पर दर्दनाक हादसा, बाइकों की भिड़ंत में 2 लोगों की मौत

Bahadurgarh : रोहतक-दिल्ली मार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां गोरैया पेट्रोल पंप के नजदीक दो बाइकों में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन युवक घायल हो गए। घायल की शिकायत पर सेक्टर-6 थाना पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया।
हादसा बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे के आसपास हुआ। यहां पेट्रोल पंप के निकट दो बाइकों की सीधे टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही दोनों बाइक डिवाइडर पर गिर गई। एक बाइक पर दो तो दूसरी पर तीन युवक सवार थे। पांचों को गंभीर चोट आई। राहगीरों ने इनको संभाला और नजदीक स्थित सरकारी अस्पताल में लेकर गए, जहां दो युवकों को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों की शिनाख्त अनिल और रोहन के रूप में हुई। जबकि अन्य तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। सूचना पाकर सेक्टर-6 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पीजीआई में भर्ती घायलों के बयान पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। साथ ही मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस को दी शिकायत में घायल अरशद ने बताया कि रोहतक-दिल्ली रोड पर महावीर पार्क में उसकी दुकान है। अपनी दुकान के नीचे काम करने वाले एक युवक अनिल के साथ वह ओमेक्स सिटी में कैमरे लगाने गया था। रात को जब काम करके लौट रहे थे तो सामने गलत दिशा से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। उस बाइक पर तीन युवक सवार थे। उसकी बाइक चला रहा अनिल और दूसरी बाइक पर सवार एक युवक रोहन की मौत हो गई। जबकि विक्की और अर्जुन घायल हुए। बताते हैं कि करीब 19 वर्षीय रोहन बिहार के दरभंगा जिले का रहने वाला था। यहां नजफगढ़ रोड स्थित एक फुटवीयर गोदाम में काम करता था। इस संबंध में फिलहाल अरशद की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। चर्चा ये भी है कि जब ये दोनों बाइक टकराई तो एक अन्य बाइक सवार भी चपेट में आया था, लेकिन उसका कुछ अता-पता नहीं है।
यह भी पढ़ें - CM Khattar के निर्देश : ग्रुप-डी सीईटी परीक्षा के सफल संचालन के लिए करें कड़े इंतजाम
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS