Bahadurgarh : ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने मोबाइल कैमरा ऑन कर लगाया फंदा

- आत्महत्या से पहले तीन पेज का लिखा सुसाइड नोट
- सुसाइड नोट में लिखा, मैं अपना सब कुछ खो चुका हूं
Bahadurgarh : लाइनपार के विकास नगर में ब्लैकमेलिंग से परेशाल युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने मरने से पहले तीन पेज का सुसाइड नोट (Suicide Note) लिखा और मोबाइल कैमरे की वीडियो रिकार्डिंग ऑन कर फांसी लगा ली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। सुसाइड नोट में युवक ने एक व्यक्ति को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। आरोपी व्यक्ति पुलिसकर्मी बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत व सुसाइड नोट के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान करीब 30 वर्षीय देवेंद्र के रूप में हुई। देवेंद्र यहां लाइनपार विकास नगर का निवासी था। सोमवार की देर शाम उसने फंदा लगाया। जब तक परिजनों की नजर पड़ती, देर हो चुकी थी। सूचना पाकर लाइनपार थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। जांच और परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल में रखवाया। मृतक युवक के पिता के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज किया और मंगलवार को पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। देवेंद्र की मौत से उसके परिजन आहत हैं। पिता राजेंद्र ने कहा कि राजपाल उर्फ विनोद नाम का व्यक्ति बेटे को परेशान करता था। उसकी ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर बेटा अपनी जान देने को मजबूर हो गया। परिजनों ने पुलिस से मामले में गंभीरता से जांच करते हुए जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग उठाई।
सुसाइड नोट और आत्महत्या की रिकार्डिंग
जांच के दौरान पुलिस को कमरे से एक मोबाइल और तीन पेज का सुसाइड नोट मिला। मोबाइल की जांच की तो सामने आया कि देवेंद्र ने वीडियो रिकार्डिंग ऑन करने के बाद कैमरे के सामने खुद को फंदा लगाया। वहीं, सुसाइड नोट में लिखा कि मैं देवेंद्र बड़ी गांव (गन्नौर) की एक महिला से प्रेम करता हूं, वह भी मुझसे प्रेम करती है। हमारे बीच पीपली गांव का राजपाल उर्फ विनोद आ गया। महिला के साथ पहले राजपाल की दोस्ती थी। उन दोनों के बीच हुई बातचीत को लेकर राजपाल हम दोनों को ब्लैकमेल करता था। उसने रुपये मांगे तो मैंने छह लाख 80 हजार रुपये महिला को दिए। फिर महिला ने वे रुपये राजपाल को दे दिए। राजपाल पुलिस में होने का फायदा उठाता है। धमकी देता है। राजपाल ने हमारी जिंदगी खराब कर दी है। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा। मेरी मौत का जिम्मेदार राजपाल होगा। सुसाइड नोट में देवेंद्र ने अपने माता-पिता और पत्नी से माफी भी मांगी।
लाइनपार थाना के जांच अधिकारी विजयपाल सिंह ने बताया कि लाइनपार क्षेत्र में सोमवार की रात को एक युवक ने फांसी लगा ली। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। परिजनों के बयान पर एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी व्यक्ति का पता लगाया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS