Bahadurgarh : यूपी पुलिस ने पूर्व चेयरमैन के पुत्र को पकड़ा, थाने में जमकर हंगामा, अस्पताल में भर्ती

Bahadurgarh : यूपी पुलिस ने पूर्व चेयरमैन के पुत्र को पकड़ा, थाने में जमकर हंगामा, अस्पताल में भर्ती
X
  • मुजफ्फरनगर की अदालत ने हत्या के प्रयास मामले में जारी किया था गिरफ्तारी वारंट, वीरवार को होनी है सुनवाई
  • चेयरपर्सन सरोज राठी ने उत्तरप्रदेश पुलिस पर लगाए घर में जबरन घुसने, बदतमीजी करने और देवर को पीटने के आरोप

Bahadurgarh : उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर से आई पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में पूर्व चेयरमैन कर्मबीर राठी के पुत्र एवं चेयरपर्सन सरोज राठी के देवर कमल राठी को फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद शहर थाना में भाजपा नेताओं का जमावड़ा लग गया। घंटों तक हंगामा होता रहा। कमल के साथ मारपीट का आरोप लगाया गया। नीचे से ऊपर तक फोन पर फोन घनघनाते रहे। इसके बाद कमल को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवा दिया। हालांकि यूपी की अदालत में वीरवार 17 अगस्त को सुनवाई होनी है।

बता दें कि हत्या के प्रयास के एक मामले में मुजफ्फरनगर के अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश ने पूर्व चेयरमैन कर्मबीर राठी के पुत्र कमल राठी और चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी के गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे। इस मामले में तीन साल पहले रमेश व कमल के विरुद्ध थाना तितावी में केस दर्ज हुआ था। बुधवार को यूपी पुलिस दोनों को गिरफ्तार करने जटवाड़ा मौहल्ला पहुंची। कुछ देर बाद उन्होंने एचएनजी गेट के सामने से भाजपा नेता के बेटे को गिरफ्तार कर लिया। सूचना मिलते ही कर्मबीर राठी अपने समर्थकों के साथ शहर थाना पहुंचे। यूपी पुलिस वहां पहुंची तो भाजपाई भड़क गए। चेयरपर्सन सरोज राठी ने जबरदस्ती घर में घुसने और देवर कमल के साथ मारपीट करने समेत कई आरोप लगाए। कई घंटों तक चले हंगामे के बाद कमल को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। हालांकि कमल अभी भी यूपी पुलिस की हिरासत में है। झज्जर पुलिस ने भी गारद लगा दी है।

यूपी पुलिस के एसआई मुकेश त्यागी ने बताया कि अदालती वारंट के आधार पर दोनों को गिरफ्तार करने आए थे। पुलिस को देख एक आरोपी ने गाड़ी भगाई। जाम में फंसने पर उसे पकड़ा तो वह विरोध करने लगा। काफी प्रयास के बाद हमने गिरफ्तार किया। उन्होंने हमारे साथ मारपीट भी की। यदि पब्लिक ने साथ नहीं दिया होता तो ये भाग जाता। कर्मबीर राठी ने बताया कि रमेश व कमल पर 3 जुलाई 2020 को फर्जी वारदात दिखाकर यूपी कोर्ट में इस्तगासा डाला गया था। पता लगने पर हम कोर्ट में गए और जमानत मिल गई। अचानक पुलिस व अन्य लोगों ने घर में जाकर बदतमीजी की। कमल को पकड़कर पीटा गया। मेरे लड़के के अपहरण की वीटी कराने के बाद यूपी पुलिस आधा घंटे बाद उसे लेकर थाना पहुंची।

यह भी पढ़ें - Rewari : नकाबपोश बदमाशों ने लूटा ठेका, सीसीटीवी कैमरे ढककर दिया वारदात को अंजाम



Tags

Next Story