Bahadurgarh : सब्जी विक्रेता की चाकू गोदकर हत्या, पार्षद कार्यालय के पीछे प्लॉट में दिया वारदात को अंजाम

Bahadurgarh : सब्जी विक्रेता की चाकू गोदकर हत्या, पार्षद कार्यालय के पीछे प्लॉट में दिया वारदात को अंजाम
X
सोनीपत जिले के निवासी एक व्यक्ति की बहादुरगढ़ में चाकू से प्रहार कर हत्या कर दी गई। मंगलवार की सुबह पटेल नगर स्थित एक प्लॉट में उसका शव मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू करा दी है। परिजनों के बयान पर फिलहाल अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Bahadurgarh : सोनीपत जिले के निवासी एक व्यक्ति की बहादुरगढ़ में चाकू से प्रहार कर हत्या कर दी गई। मंगलवार की सुबह पटेल नगर स्थित एक प्लॉट में उसका शव मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम (Post Mortem) की कार्रवाई शुरू करा दी है। परिजनों के बयान पर फिलहाल अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हत्या किसने और क्यों की, यह फिलहाल सवाल बना हुआ है। मृतक व्यक्ति खुद भी हत्या के एक केस में जेल में रह चुका है। पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही है।

मृतक की पहचान करीब 52 वर्षीय जगबीर के रूप में हुई है। जगबीर मूल रूप से सोनीपत जिले के गांव नाहरी का निवासी था। पिछले कुछ समय से बहादुरगढ़ के गांव सांखोल में अपनी बहन के पास आया हुआ था। पटेल नगर में 66 फुटा रोड पर फल-सब्जी बेचता था। अक्सर अपनी दुकान में ही सो जाया करता था। बीते चंद दिनों से बरसात के कारण वह अपनी दुकान से कुछ दूर एक पार्षद कार्यालय के पीछे प्लॉट में रात को सोता था। मंगलवार की सुबह प्लॉट में टाटी के नीचे उसका शव देखा गया। शव खून से लथपथ था। शरीर पर गहरे निशान थे। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। सूचना पाकर सेक्टर-6 थाने से एसएचओ अनिल कुमार की अगुवाई में पुलिस मौके पर पहुंची। सीआईए और फोरेंसिक टीम भी तफ्तीश के लिए पहुंची तथा साइबर सैल टीम को भी बुलाया गया।

डीएसपी धर्मवीर सिंह ने मौके का जायजा लिया। पुलिस ने आसपास लोगों से पूछताछ की। परिजनों के बयान के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की। बताते हैं कि जगबीर अविवाहित था। हत्या के मामले में कई साल जेल में रह चुका था। जेल से बाहर निकलने के बाद वह यहां अपनी बहन के पास आ गया। इधर, फल-सब्जी बेचकर जीवन-यापन कर रहा था। शराब का सेवन भी कर लेता था। साथ बैठकर शराब पीने वालों ने उसे मौत के घाट उतारा या फिर किसी और ने वारदात को अंजाम दिया, ऐसे कई सवाल बने हुए हैं। परिजनों ने भी किसी पर शक नहीं जताया है। जगबीर के जीजा की शिकायत पर सेक्टर-6 थाना पुलिस ने फिलहाल मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस वारदात स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जगबीर के साथ उठने-बैठने वाले लोगों की भी जानकारी जुटा रही है। कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें - Ambala : दिनभर एक्शन मोड में रहे गृह मंत्री अनिल विज, सुबह से देर सांय तक प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा

Tags

Next Story