Bahadurgarh : शंकर गार्डन में पत्नी की गला घोंटकर हत्या, पति फरार

Bahadurgarh : शंकर गार्डन में पत्नी की गला घोंटकर हत्या, पति फरार
X
  • प्लास्टिक के कट्टे में मिला मृतका का शव
  • रक्षाबंधन के बाद पति के साथ गांव से लौटी थी मृतका

Bahadurgarh : लाइनपार क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। दुर्गंध फैली तो वारदात का पता चला। बंद कमरे में प्लास्टिक के कट्टे में महिला का शव मिला। महिला को गला घाेंटकर मौत के घाट उतारा गया है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी।

वारदात शंकर गार्डन में हुई है। यहां एक मकान में किरायेदार रहते हैं। निचले तल पर आगरा का निवासी घनश्याम अपने परिवार के साथ रह रहा था। वह फेरी लगाकर अगरबत्ती बेचता था। रक्षाबंधन पर वह अपने बीवी-बच्चों को गांव लेकर चला गया। दो सितंबर की अल सुबह अपनी पत्नी राजनश्री के साथ लौटा। कुछ घंटे बाद बाइक पर सवार होकर निकल गया। तब से उसके कमरे के गेट पर ताला लगा हुआ था। दो दिन कमरा बंद रहा। सोमवार की सुबह मकान में दुर्गंध फैलने लगी। ऊपरी तल पर रह रहे संजय के परिवार को दुर्गंध महसूस हुई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सोमवार दोपहर को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ताला तोड़कर दरवाजा खोला तो कमरे के एक कोने में प्लास्टिक का कट्टा था। उसके पास खून बह रहा था। इसके बाद कट्टा चेक किया तो उसमें राजनश्री का शव था। यह देख आसपास मौजूद लोग दंग रह गए। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। पुलिस ने मौके पर मौजूद मृतका के परिचितों से पूछताछ की और शव को नागरिक अस्पताल में रखवा दिया।

शव करीब दो दिन पुराना बताया जा रहा है। प्रारंभिक तौर पर गले में कपड़े का टुकड़ा लिपटा हुआ मिला है। गला घोंटकर राजनश्री को मौत के घाट उतारा गया। संभवत: कट्टे में डालकर शव को खुर्द बुर्द करने की भी योजना रही होगी, लेकिन आरोपी कामयाब नहीं हो सका और मौके से फरार हो गया। आरोपी ने किन कारणों के चलते वारदात को अंजाम दिया, ये तो अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन हत्या योजनबद्ध तरीके से की है, क्योंकि वह अपने बच्चों को गांव में छोड़ आया था। आते ही वारदात को अंजाम दिया और चंपत हो गया। आसपास मौजूद परिचितों ने बताया कि घनश्याम पहले भी अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। उधर, पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - Narnaul : एससी चौपाल की पुश्तैनी जगह पर फिर कब्जे की तैयारी

Tags

Next Story