Bahadurgarh : डंपर की चपेट में आने से महिला की मौत

Bahadurgarh : डंपर की चपेट में आने से महिला की मौत
X
रोहतक-दिल्ली रोड पर पंडित श्रीराम मेट्रो स्टेशन के नीचे एक हाइवा ट्रक ने महिला को कुचल दिया। उसे गंभीर चोट आई। पीजीआई में ईलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

Bahadurgarh : रोहतक-दिल्ली रोड पर पंडित श्रीराम मेट्रो स्टेशन के नीचे एक हाइवा ट्रक ने महिला को कुचल दिया। उसे गंभीर चोट आई। पीजीआई में ईलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने इस संबंध में डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।

मृतका की पहचान करीब 50 वर्षीय लक्ष्मी देवी के रूप में हुई है। लक्ष्मी देवी मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद जिले की रहने वाली थी। पिछले कुछ समय से यहां परिवार सहित छोटूराम नगर में रह रही थी और एमआईई पार्ट-2 स्थित एक कंपनी में काम करती थी। रोजमर्रा की तरह शनिवार की सुबह ड्यूटी के लिए घर से निकली। जब पंडित श्रीराम मेट्रो स्टेशन के नीचे सड़क क्रास कर रही थी तो एक डंपर के नीचे आ गई। काफी दूर तक डंपर उसे घसीटता ले गया। उसे गंभीर चोट आई। राहगीरों ने देखा तो तुरंत संभाला और अस्पताल में ले गए। जहां से उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। गंभीर हालत में महिला को पीजीआई लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने ईलाज के दौरान महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर एमआईई चौकी पुलिस हरकत में आई और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। एक टीम शव का पोस्टमार्टम कराने पीजीआई रोहतक में गई। इस संंबंध में परिजनों के बयान पर डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें - Jind : टूरिस्ट वीजा लगवाने का झांसा देकर हड़पे 10 लाख

Tags

Next Story