बहादुरगढ़ : दवा लेने के लिए घर से निकली महिला ट्रेन की चपेट में आई, मौत

बहादुरगढ़ : दवा लेने के लिए घर से निकली महिला ट्रेन की चपेट में आई, मौत
X
मृतका की पहचान करीब 47 वर्षीय गीता के रूप में हुई है। गीता मूल रूप से बिहार की रहने वाली थी। पिछले करीब डेढ़ दशक से यहां परिवार सहित छोटूराम नगर में रह रही थी। तीन बच्चों की मां थी।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़ : दवा लेने के लिए घर से निकली एक महिला रेल लाइन क्रॉस करते वक्त ट्रेन की चपेट में आ गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों के बयान पर 174 के तहत कार्रवाई की गई है।

मृतका की पहचान करीब 47 वर्षीय गीता के रूप में हुई है। गीता मूल रूप से बिहार की रहने वाली थी। पिछले करीब डेढ़ दशक से यहां परिवार सहित छोटूराम नगर में रह रही थी। तीन बच्चों की मां थी। बताते हैं कि पिछले कुछ समय से उसके घुटनों में दर्द था। जहां से दवाई लेती है, वहां सुबह लाइन लग जाती है। जल्दी नंबर आने के चक्कर में वह सोमवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे ही घर से निकल दी। बस्ती के नजदीक ही जब रेलवे लाइन क्रॉस कर रही थी, तो गाड़ी की चपेट में आ गई। इस वजह से मौत हो गई।

किसी ने सूचना दी तो पुलिस माैके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आस-पड़ोस में पूछताछ की तो शिनाख्त हो गई। इसके बाद शव को नागरिक अस्पताल में रखवाया गया। दोपहर को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।

जीआरपी थाने से जांच अधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह छोटूराम नगर के पास एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है। परिजनों के बयान पर घटना को संयोग मानकर कार्रवाई की गई है।

Tags

Next Story