Bahadurgarh : बेरहमी से की युवक की हत्या, बादली में केएमपी के नीचे मिला शव

Bahadurgarh : बेरहमी से की युवक की हत्या, बादली में केएमपी के नीचे मिला शव
X
  • नूना माजरा स्थित ससुराल से पैतृक गांव खेड़ी आसरा के लिए निकला था नजफगढ़ निवासी प्रवीण
  • मौके पर पहुंची पुलिस, शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच पड़ताल

Bahadurgarh : बादली में बेरहमीपूर्वक एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। उसका शव केएमपी के नजदीक कच्चे रास्ते पर पड़ा मिला। युवक को पत्थरों से वारकर मौत के घाट उतारे जाने की आशंका है। इस संबंध में फिलहाल बादली पुलिस ने हत्या, छीना झपटी और शव को खुर्दबुर्द करने की धारा के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

जानकारी अनुसार सुबह किसान कृष्ण अपने खेत की ओर गया था। उसे रास्ते पर एक व्यक्ति का शव नजर आया। यह सूचना पुलिस को दी गई। बादली थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। खून से लथपथ शव पर चोट के गहरे निशान थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएसपी धर्मवीर और थाना प्रभारी रमेश कुमार भी मौके पर आए। एफएसएल टीम को बुलाया गया। प्रयासों के बाद मृतक की शिनाख्त हो गई। इसके बाद शव को नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ में भिजवाया गया।

मृतक प्रवीण मूल रूप से जिले के गांव खेड़ीआसरा का रहने वाला था। फिलहाल परिवार सहित नजफगढ़ में रहता था। बताते हैं कि भैया दूज को देखते हुए मंगलवार की शाम को वह अपनी पत्नी प्रियंका को उसके मायके गांव नूना माजरा छोड़ने आया था। अपनी ससुराल में कुछ देर ठहरने के बाद पैतृक गांव खेड़ी आसरा जाने की बात कहकर निकल गया। लेकिन गांव तक नहीं पहुंचा। सुबह उसका शव केएमपी के साथ कच्चे रास्ते पर पाया गया। जैसे ही यह सूचना परिजनों को मिली तो वे घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर प्रवीण की गाड़ी नहीं मिली। लिहाजा छीना झपटी की आशंका से हत्या की आशंका जाहिर की गई। इसे देखते हुए परिजनों के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या, छीनाझपटी तथा शव को खुर्दबुर्द करने की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है। हालांकि बाद में झज्जर-बादली मार्ग पर उसकी गाड़ी बरामद हो गई। उसे किसने और किन कारणों के चलते मौत के घाट उतारा, यह फिलहाल सवाल बना हुआ है।

उधर, डीएसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि बादली में केएमपी के पास एक व्यक्ति का शव मिला है। किसी पत्थर से हत्या किए जाने की आशंका है। केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जल्द से जल्द मामला सुलझाने का प्रयास रहेगा।

यह भी पढ़ें - Sonipat : नाहरी गांव के पास पश्चिमी यमुना लिंक नहर में मिला युवक का शव


Tags

Next Story