Bahadurgarh : युवक ने लघु सचिवालय में आत्मदाह का किया प्रयास

Bahadurgarh : युवक ने लघु सचिवालय में आत्मदाह का किया प्रयास
X
  • अपने ऊपर छिड़का पेट्रोल, आग लगाने का किया प्रयास
  • बुधवार को भी रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने का किया था प्रयास

Bahadurgarh : भाजपा के पूर्व विधायक व पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक युवक ने लघु सचिवालय में आत्मदाह करने का प्रयास किया। युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़कर आग लगाने का प्रयास किया। समय रहते लोगों ने उसके हाथ से माचिस छीन ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लिया। ज्ञात रहे कि युवक ने बुधवार को भी रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

युवक की पहचान दीपक प्रसाद के रूप में हुई है। दीपक प्रसाद मूलत: उत्तराखंड का रहने वाला है और फिलहाल बहादुरगढ़ के सेक्टर-2 में रहता है। वीरवार की सुबह दीपक प्रसाद लघु सचिवालय परिसर में पहुंचा और वहां खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया। इस दौरान लोगों की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने माचिस छीन ली। पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई और युवक को काबू किया। इसके बाद उसे नहलाया गया। दीपक ने भाजपा के पूर्व विधायक व पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 15 अप्रैल को वह एक मुकदमे में गवाही देने गया था। उसी गवाही के मामले में पूर्व विधायक ने अपने पीए के नंबर से मुझे गोली मरवाने की धमकी दी।

उन्होंने न्यायधीश को शिकायत की तो एसपी झज्जर आफिस में उन्हें बुलाया गया। एक दिन बाद मुझे सुरक्षा मुहैया कराई गई, लेकिन एफआईआर नहीं हुई। इसके बाद कई बार हमले हुए, एमएलआर कटी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। 26 अप्रैल को तुषार नाम के लड़के ने उसके साथ मारपीट की। बुधवार 19 जुलाई को दो युवको ने मोबाइल छीन लिया और मेरे खिलाफ ही शिकायत दे दी। मुझे थाने में पीटा गया। सेक्टर-6 पुलिस और पूर्व विधायक से तंग आकर वह यह कदम उठाने पर मजबूर हुआ है। उसने वीरवार को आत्मदाह से पहले भी एक वीडियो जारी किया है।

डीएसपी बहादुरगढ़ धर्मवीर सिंह ने बताया कि दीपक प्रसाद की शिकायतों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। बुधवार को भी उसने एक शिकायत दी थी, लेकिन अभी तक की जांच में मामला रुपए के लेनदेन से जुड़ा मिला है, इसलिए जांच चल रही है। आत्मदाह के प्रयास के मामले में उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें - Yamunanagar : रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर 3 सहेलियों से हड़पे लाखों रुपए

Tags

Next Story