नारनौल : बारिश से बाजरे की फसल बर्बाद, किसानों ने ट्रैक्टर चलाकर सरकार से मांगा मुआवजा

नारनौल। सीहमा ब्लॉक क्षेत्र के गांवों में हुई भारी बारिश के चलते किसान के खेतों में उगी बाजरे की फसल की हुई बर्बादी से किसान के माथे पर चिंता की लकीरें देखी जा सकती है। खेतों में कटी पड़ी बाजरे की फसल से फिर से बालियां अंकुरित हो गई हैं।
लगातार हुई बरसात ने किसानों का सब कुछ चौपट करके रख दिया है। सीहमा क्षेत्र के गांव खतरीपुर, जाट गुवाणा, दौगड़ा जाट, सिहमा, दौंगड़ा अहीर, डेरोली अहीर, मूंडियाखेड़ा, खामपुरा, नांगलिया, सागरपुर, दुबलाना, गुवानी, सिलारपुर, कलवाडी, अटाली में भारी वर्षा होने के कारण किसान द्वारा कटी गई बाजरे की फसल के सीटें खेत में ही गल गए और दोबारा उग आए है। अपनी बाजरे की फसल की बर्बादी देखकर कई किसानों ने निराशा में खेतों में गिरे बाजरे के सीटों को ट्रेक्टर से बुहाई करवा दी है।
एडवोकेट हेमंत सिहमा, रोहतास नंबरदार, सुरेंद्र पंच, प्रवीण, विजय पाल, बिल्लू पंच, रविंद्र, मुकेश, पवन सेक्ट्री, विश्वजीत ने जिला प्रशासन और हरियाणा सरकार से किसानों को प्रति एकड़ 15 से 20 हजार रुपये देने की मांग की है। इस मौके पर अनिल राव, मगतूराम, रामनिवास, देवराज, अजीत सिंह, कृष्ण, दीपक, राजबीर, जितेंद्र, बिरेंद्र, मोनू, ईश्वर सिंह, सरोज और शांति देवी आदि उपस्थित रही।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS