Rohtak: बलियाना के युवक की गोली मारकर की हत्या, सीवर में मिला शव

Rohtak: बलियाना के युवक की गोली मारकर की हत्या, सीवर में मिला शव
X
  • 25 मार्च को गया था दोस्त से मिलने, इकलौता बेटा था नसीब
  • पिता ने दर्ज करवाई शिकायत, पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल

हरिभूमि न्यूज रोहतक । गांव बलियाना के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारे शव को एशियन पेंट फैक्ट्री के पास सीवर में फेंक कर फरार हो गए। बुधवार को राहगीरों ने शव को सीवर में देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एएसपी मेधा भूषण, आईएमटी प्रभारी हवाकौर दलबल समेत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेजा। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मामले के अनुसार, गांव बलियाना निवासी श्रीभगवान ने बताया कि उनकी पत्नी का देहांत हो चुका है। उनका 30 वर्षीय इकलौता बेटा नसीब गाड़ी चलाता था। वह घर से 25 मार्च को चला गया था। उन्हें लगा कि वह ट्रक पर नौकरी के लिए चला गया है। इसके बाद उन्हें बुधवार को जानकारी मिली कि उसकी हत्या हो गई है और उसका शव सीवर में फेंका गया है। उन्होंने मौके पर आकर देखा तो उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी। उनके भाई राजबीर ने उसे बताया कि गांव के ही सोनू, सुमित और अक्षय ने नसीब की गोली मारकर हत्या की है।

आईएमटी थाना प्रभारी हवाकौर ने बताया कि राहगीरों से जानकारी मिली थी कि सीवर में एक युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो उसकी गोली मारकर हत्या की गई है। मामले की जांच शुरू कर दी है। तीन युवकों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

कई दिन पहले हुई हत्या

एफएसएल इंचार्ज डॉ. सरोज दहिया ने मौके पर आकर जांच पड़ताल की। शव को देखकर लग रहा है कि कई दिन पहले युवक की हत्या हुई है। सीवर में शव पड़ा होने के चलते शरीर पर निशान बन गए हैं। शरीर पर गाेलियाें के भी निशान मिले हैं।


Tags

Next Story