फतेहाबाद में कोरोना संक्रमण पर लगने लगी रोक, वैक्सीनेशन में आई तेजी

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद
फतेहाबाद जिले में कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। एक ओर जहां कोरोना के नए मरीज मिलने के आंकड़ों में कमी आई है वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन को भी तेज किया जा रहा है। वीरवार को दूसरे दिन भी कोरोना से मौत का आंकड़ा जीरो रहा। जिले में अब तक 463 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में वीरवार को कोरोना महामारी के 16 नए मरीज मिले, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 17622 हो गई है। टोहाना ब्लाक में महामारी का कोई मरीज नहीं मिला जबकि फतेहाबाद में 1, रतिया में 5, भट्टू में 5, बड़ोपल में 3, भूना व जाखल में 1-1 मरीज मिले हैं। जिले में आज 30 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए, जिसके बाद स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 17019 हो गई है। जिले में कोरोना के एक्टिव केस कम होकर 140 हो गए हैं। इनमें से 49 मरीज अस्पतालों में भर्ती है। आज पॉजिटिविटी रेट 1.18 प्रतिशत रहा और जिले का पॉजिटिविटी रेट 8.03 हो गया है। जिले में रिकवरी रेट भी बढ़कर 96.58 प्रतिशत और मृत्यु दर 2.63 प्रतिशत हो गई है।
संक्रमण दर कम होने के सथ-साथ विभाग ने वैक्सीनेशन को तेज कर दिया है। आज जिले में 3587 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। फतेहाबाद में आज 2 हैल्थ केयर्र वर्कर्स को टीका लगाया गया, जिसमें एक वर्कर ने पहली व एक ने दूसरी डोज ली है। 60 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग में आज 262 लोगों को वैक्सीन लगाई गई, इसमें 114 लोगों ने पहली व 148 लोगों ने दूसरी डोज ली है। 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग में आज 480 लोगों का टीकाकरण हुआ। इनमें 364 लोगों ने पहला व 116 लोगों ने दूसरा टीका लगवाया। 18 प्लस आयु वर्ग में 2841 लोगों का टीकाकरण हुआ, जिनमें 2673 ने पहला व 168 लोगों ने दूसरा टीका लगवाया।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सुनीता सोखी ने बताया कि जिले में अब तक 1 लाख 84 हजार 40 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। इनमें 158712 ने पहली व 25688 लोगों ने दूसरी डोज ली है। जिले में 8333 हैल्थ केयर वर्कर्स, 3459 फ्रंट लाइन वर्कर्स, 60 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में 63149, 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग में 55984 तथा 18 प्लस आयु वर्ग में 53475 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS