घर से संभल कर निकलें : निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 152-डी पर वाहनों के प्रवेश पर लगाई रोक

घर से संभल कर निकलें :  निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 152-डी पर वाहनों के प्रवेश पर लगाई रोक
X
नारनौल से गंगहेड़ी, कुरुक्षेत्र तक 227 किलोमीटर लम्बे निर्माण के अंतिम चरण पहुंचे इस मार्ग से नारनौल तक हलके व भारी वाहन आने-जाने लगे थे। मार्ग अवरुद्ध करने के बाद वाहनों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। कम्पनी की ओर से इसका ट्रायल किया गया, जिसके सही व सकारात्मक परिणाम सामने आए।

हरिभूमि न्यूज : कनीना( नारनौल)

निर्माणधीन नेशनल ग्रीनफिल्ड हाईवे 152-डी को वाहनों के आवागमन के लिए बूचावास के पास बंद कर दिया गया है। वहीं नारनौल की ओर से सराय बहादुर नगर के पास बेरिकेट्स लगाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि नारनौल से गंगहेड़ी, कुरुक्षेत्र तक 227 किलोमीटर लम्बे निर्माण के अंतिम चरण पहुंचे इस मार्ग से नारनौल तक हलके व भारी वाहन आने-जाने लगे थे। मार्ग अवरुद्ध करने के बाद वाहनों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। कम्पनी की ओर से इसका ट्रायल किया गया, जिसके सही व सकारात्मक परिणाम सामने आए।

निर्माण कर रही कम्पनी ने इसे मंगलवार सायं मिट्टी व सीमेंट के ब्लॉक लगाकर बंद कर दिया। जिसे देखकर वाहन चालक सकते में आ गए। फीस प्लाजा शुरू नहीं होने से दिनोंदिन हाईवे पर वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही थी। जिसे कंट्रोल करने के लिए हाईवे के प्रवेश द्वार पर मिट्टी डाल दी गई। वहीं पुलिया के ऊपर सीमेंट के ब्लॉक लगाकर मार्ग अवरूद्ध कर दिया गया। जिससे वाहन चालक परेशान हो गए। इन मार्ग से आवागमन कर चुके वाहन चालकों को अब महेंद्रगढ़ होकर टूटी सड़क से हिचकौले खाकर नारनौल तक पहुंचना पड़ रहा है।

करीब 70 मीटर चौड़ा यह ग्रीन कॉरिडोर महेंद्रगढ़ जिले के गांव बूचावास, नांगल अकबरपुर, झगड़ोली, खेड़ा, मेघनवास, सुरजनवास, पोता, बागोत, सेहलंग, खेड़ी, तलवाना, धनौंदा, पाथेड़ा, चितलांग, देवास, भालखी, अटाली, सिहमा, सागरपुर, जाट गुवाना, खतरीपुर, दुबलाना, गुवानी, छपड़ा सलीमपुर व सराय बहादुरनगर से गुजर रहा है। नेशनल हाईवे पर गुवाना-सागरपुर के समीप टोल प्लाजा स्थापित किया गया है। हाईवे का कार्य पूरा नहीं होने के कारण उसे चालू नहीं किया गया है। एनएचएआई की ओर से निकट भविष्य में इसे चालू किया जा सकता है। नेशनल हाईवे 152-डी कोटपूतली, जयपुर मुम्बई व अंबाला, चंडीगढ़, हिमाचल के लिए सेतू का कार्य करेगा।

Tags

Next Story