राजकीय स्कूलों में कुर्ता-पायजामा पहनने पर बैन, एसडीएम के निर्देश- बीईओ ने पत्र किया जारी

राजकीय स्कूलों में कुर्ता-पायजामा पहनने पर बैन, एसडीएम के निर्देश- बीईओ ने पत्र किया जारी
X
स्कूल में अध्यापकों को कुर्ता-पायजामा पहनकर नहीं आने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि अध्यापकों को समझ नहीं आ रहा कि किस नियम के तहत उन्हें ये निर्देश जारी किए हैं और उनमें रोष बना हुआ है।

हरिभूमि न्यूज: बाढ़ड़ा। बाढ़ड़ा खंड के राजकीय स्कूलों में कुर्ता-पाजामा पहनना बैन किया गया है। जिसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी ने एसडीएम के मौखिक निर्देश का हवाला देकर पत्र भी जारी कर दिया है और स्कूल में अध्यापकों को कुर्ता-पायजामा पहनकर नहीं आने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि अध्यापकों को समझ नहीं आ रहा कि किस नियम के तहत उन्हें ये निर्देश जारी किए हैं और उनमें रोष बना हुआ है।

बता दे कि शनिवार को बाढ़ड़ा खंड शिक्षा अधिकारी जलकरण सिंह ने सभी स्कूल मुखियों के नाम लेटर जारी किया है जिसमें उन्होंने विद्यालय स्टाफ द्वारा कुर्ता पायजामा पहनकर आने की मनाही व पार्किंग व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने लेटर में एसडीएम के मौखिक आदेशों का हवाला देते हुए यह पत्र जारी किया है। जिसमें उन्होंने स्कूल मुखियाओं को निर्देश दिए हैं कि विद्यालय में कोई भी अध्यापक कुर्ता-पायजामा पहनकर ना आये। वहीं एसडीएम के निरीक्षण में पाया गया है कि कई स्थानों पर स्टाफ सदस्य स्कूल से नदारद पाए गए हैं ऐसे में यदि कोई अवकाश पर है तो वह सक्षम अधिकारी को इसकी सूचना दे। इसके अलावा उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया कि उपायुक्त के आदेश अनुसार विद्यार्थियों के लिए बैठने के लिए ड्यूल डेस्क की व्यवस्था की जाए। बच्चों को टाट, दरी पर जमीन पर न बैठाया जाए। उन्होंने इसकी दृढता से पालना करने के निर्देश दिए है। वहीं इस पत्र के जारी होने के बाद से अध्यापकों में रोष है और उन्होंने बिना नाम लिखने की शर्त बताया कि इस प्रकार का ड्रेस कोड कहीं पर लागू नहीं है और अध्यापकों पर कुर्ता-पायजामा पहनने पर जो बैन लगाया जा रहा है वह पूरी तरह से गलत है। इसकी लेकर उनकी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बात चल रही है और जल्द ही वे इसका विरोध करेंगे।

ड्रेस कोड की नहीं है जानकारी: बीईओ

इस बारे में बाढ़ड़ा खंड शिक्षा अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि कुर्ता-पायजामा नहीं पहनने से संबंधित कोई ड्रेस कोड है या नहीं इसकी जानकारी उनके पास नहीं है। एसडीएम ने इस संबंध में उनसे दो-तीन बार कहा है। उन्हीं के मौखिक आदेशों के चलते उन्होंने पत्र जारी कर स्कूल में अध्यापकों द्वारा कुर्ता-पायजामा नहीं पहनकर आने के निर्देश दिए गए हैं।

अध्यापक बच्चों के आदर्श हैं, ऑफिसियल ड्रेस में ही आएं : एसडीएम

बाढ़ड़ा एसडीएम सुरेश कुमार ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने करीब एक माह पहले जिला शिक्षा अधिकारी से बात की थी और उन्होंने इसको लेकर लेटर भी जारी कर दिया था। वहीं अब बीईओ को भी इसको लागू करने की बात कहीं गई थी जिसको लेकन उन्होंने लेटर जारी किया है। एसडीएम ने कहा कि अध्यापक बच्चों के आदर्श हैं इसलिए उनको ऑफिसियल ड्रेस में आना चाहिए। उन्होंने कहा कि ड्रेस कोड के अनुसार अध्यापक को ऑफिसियल ड्रेस में आना होता है और कुर्ता-पायजामा ऑफिसियल ड्रेस में नहीं आता है इसलिए कुर्ता पायजामा नहीं पहनकर आने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- CM Khattar ने 8 राज्य राजमार्गों के सुधार और सिवाहा-पिल्लूखेड़ा रोड के चौड़ीकरण को मंजूरी दी

Tags

Next Story