बांगर के किसानों ने पीएम मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री को लिखी चिट्टी

बांगर के किसानों ने पीएम मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री को लिखी चिट्टी
X
चिट्टी में पीएम मोदी से किसानाें से कहा, अध्यादेश में एक लाइन केंद्र सरकार जोड़े कि देश में कोई भी अगर किसान की एमएसपी से कम दाम पर फसल खरीदता है तो वह दंडनीय अपराध है। इससे किसान को उसकी फसल का एमएसपी रेट मिलेगा।

हरिभूमि न्यूज. उचाना

अब तक पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) हर वर्ग से मन की बात करते रहे है। अब बांगर के किसानों (Farmers) ने पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर को अपने मन की बात चिट्टी के माध्यम से लिखी है। छातर, थुआ, करसिंधु सहित विभिन्न गांवों के किसानों ने चिट्टी पीएम, केंद्रीय मंत्री को भेजी है।

किसान जितेंद्र छातर, कुलदीप मोर, लीलू, ईश्वर,ऋषि सोमदत्त शर्मा, प्रदीप पांचाल ने कहा कि जो तीन अध्यादेश किसान हित में बताए जा रहे है उन अध्यादेश में एक लाइन केंद्र सरकार जोड़े कि देश में कोई भी अगर किसान की एमएसपी से कम दाम पर फसल खरीदता है तो वह दंडनीय अपराध है। इससे किसान को उसकी फसल का एमएसपी रेट मिलेगा।

उन्होंने कहा कि सरसों की फसल एमएसपी रेट से कम बिकी तो अब कपास की फसल जहां बिक रही है वो भी जो एमएसपी रेट है उसे कम बिक रही है। जब तक किसान के लिए खेती फायदे का सौदा नहीं बनेंगी जब तक एमएसपी रेट किसानों को नहीं मिलेगा। इन अध्यादेशों से क्या फायदा,क्या नुकसान होगा उसका भविष्य में पता चलेगा लेकिन केंद्र सरकार एक लाइन एमएसपी रेट से कम फसल खरीदना दंडनीय अपराध होगा इन अध्यादेश में संशोधन कर लिखे ताकि यह सुनिश्चित हो कि किसान को कम से कम एमएसपी रेट तो फसल को मिलेगा।


Tags

Next Story