रेवाड़ी : Bank account खुलवाकर साइबर अपराधियों को बेचते थे बैंक किट्स, पीजी संचालक सहित तीन काबू

रेवाड़ी : Bank account खुलवाकर साइबर अपराधियों को बेचते थे बैंक किट्स, पीजी संचालक सहित तीन काबू
X
पकड़े गए आरोपितों में पीजी संचालक हितेश व गुरुग्राम निवासी मोनू व ईनाम शामिल है। ईनाम दो हजार में एक बैंक किट्स हितेश व मोनू से खरीदकर भरतपुर में साइबर अपराधियों को सात हजार रुपए में बेचता था। साइबर अपराधियों के तार मेवात के पुन्हाना के अलावा भरतपुर व मुंबई से जुड़े हुए हैं।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

साइबर थाना पुलिस ने अत्तर्राजकीय साइबर अपराधियों के पीजी संचालक सहित तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। आरोपित पीजी संचालक के साथ मिलकर अपने यहां रहने वाली युवतियों के बैंक खाते खुलवाकर उनकी बैंक किट्स 9 हजार रुपए तक साइबर अपराधियों को बेच देते थे। साइबर अपराधी जिसका प्रयोग धोखाधड़ी के लिए करते थे।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अपरोपितों से 24 हजार की नकदी बरामद कर एक आरोपित के बैंक खाते को सीज करवा दिया है, जबकि संदिग्ध लेनदेन करने वाले दूसरे बैंक खातों को होल्ड करवा है। पकड़े गए आरोपितों में पीजी संचालक हितेश व गुरुग्राम निवासी मोनू व ईनाम शामिल है। ईनाम दो हजार में एक बैंक किट्स हितेश व मोनू से खरीदकर भरतपुर में साइबर अपराधियों को सात हजार रुपए में बेचता था। साइबर अपराधियों के तार मेवात के पुन्हाना के अलावा भरतपुर व मुंबई से जुड़े हुए हैं। तीन आरोपितों की गिरफ्तारी से पुलिस को साइबर अपराध के मास्टर माइंड तक पहुंचने की उम्मीद बनी है।

डीएसपी अमित भाटिया ने रविवार को पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस इनाम को अदालत से पुलिस रिमांड पर लेने का प्रयास करेंगी, ताकि साइबर अपराध की कड़ियों को जोड़कर मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया जा सके। राजेश पायलट चौक निवासी निशा कुमारी ने पुलिस को शिकायत की थी। जिसमें अपने नाम से भिवानी के गांव चांग स्थित एचडीएफसी बैंक में अपने नाम से फर्जी खाता खोलकर संदिग्ध लेनदेन की बात कही थी।

Tags

Next Story